ऊना. पति के साथ किसी बात को लेकर चल रहे मनमुटाव के बाद पत्नी आत्महत्या करने के इरादे से गोविंद सागर झील पहुंच गई. हालांकि गोविंद सागर झील के घाट पर स्थानीय लोगों और परिजनों के पहुंच जाने से युवती को आत्महत्या जैसे खौफनाक कदम उठाने से पहले ही रोक लिया गया. वहीं इस मामले को लेकर गोविंद सागर झील के घाट पर देर शाम तक गहमागहमी भरा माहौल रहा. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर जा पहुंचे. मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है.
जानकारी के मुताबिक, कांगड़ा जिला की नवविवाहिता गुरुवार शाम बंगाणा उपमंडल के लठियानी स्थित गोविंद सागर झील के घाट पर आत्महत्या करने पहुंच गई. गोविंद सागर झील के घाट पर पहुंची महिला ने बकायदा अपने पति को वीडियो कॉल कर आत्महत्या करने की जानकारी भी दी. वही पहले से ही पत्नी का पीछा कर रहे पति ने स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधियों और अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर पत्नी को आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने से रोक लिया, जिसके बाद गोविंद सागर झील के घाट पर ही पति और पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई.
महिला का कहना है कि उसका पति एक निजी कंपनी में काम करता है, लेकिन वह खुद काम करने की बजाए उससे अपनी सेल्स की नौकरी करवाता है और अपना सामान बैग में भरकर उसे बाजार में घूम घूम कर बेचने के लिए भेज देता है. पति और पत्नी के बीच लंबे अरसे से झगड़ा भी चल रहा था. लठियानी पंचायत के प्रधान जोगिंदर शर्मा ने मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर बुलाया. गोविंद सागर झील के घाट पर पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर गहमागहमी भरा माहौल रहा. बाद में लोगों ने महिला का समझाबुझाकर शांत किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Himachal pradesh, Shimla News