हिमाचल प्रदेश में ऊना के एक छोटे से गांव के गबरू एवी रायज़ादा ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है. एवी का गाना सच्चा प्यार इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. केवल तीन दिनों में ही यूट्यूब पर एवी रायजादा के गाने को 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है. एवी को बचपन से ही गायकी का शौक था और यही वजह है कि उन्होंने अपने शौक को अपना पेशा बना लिया. अपने इस पंजाबी वीडियो की सफलता से गदगद एवी ने नए गीत गाने के लिए काम शुरू कर दिया है.
छोटी उम्र में ही एवी के सिर से उठ गया पिता का साया
एवी को बचपन से ही गायिकी का शौक था, लेकिन छोटी उम्र में ही एवी के सिर से पिता का साया उठ गया था. पिता के निधन के बाद एवी ने अपने शौक को अपना पेशा बना लिया और जागरण में गाना गाने शुरू कर दिए.एवी ने गाने से मिलने वाले पैसों से घर चलाने में मदद करनी शुरू कर दी.
एवी के सपनों को पंख लगाने में उसके दोस्तों ने उसका साथ दिया. एवी के नए गाने की रिकॉर्डिंग से लेकर वीडियो बनाने तक में एवी की मदद की. एवी का गाना "सच्चा प्यार" 31 जुलाई 2019 को लांन्च हुआ था. एवी का गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. एवी के गाने को यूट्यूब पर केवल तीन दिनों में ही एक लाख 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
एवी का गाना टिकटॉक पर भी छाया हुआ है. अपनी इस उपलब्धि से गदगद एवी जल्द ही नए गानों की तैयारी में जुट गए हैं. एवी ने युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहते हुए अपने अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने की अपील भी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : August 04, 2019, 14:34 IST