हिमाचल के ऊना (Una) जिले में आयोजित विजय दिवस (Vijay Divas) कार्यक्रम पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virender Kanwar) ने एमसी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कंवर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध
(Indo-Pak war 1971) में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने घुटने टेके थे. वहीं नागरिकता संशोधन बिल पर हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग मात्र विरोध के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं, जबकि यह बिल सभी के हक में है. वहीं भाजपा (BJP) के
अध्यक्ष पद की दौड़ में खुद का नाम आने पर कंवर ने कहा कि पार्टी जो जिम्मेवारी सौंपेगी उसे वह निभाएंगे.
भूतपूर्व सैनिकों द्वारा आयोजित समारोह में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. एमसी पार्क में शहीद स्मारक पर पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर सहित प्रशासनिक अधिकारियों और पूर्व सैनिकों ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद बचत भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया. पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 1971 भारत-पाक युद्ध के वीर भारतीय सैनिकों को याद किया और कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम के आगे पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने घुटने टेक दिए और यह भारत की एक बहुत बड़ी जीत थी.
वहीं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नागरिकता संशोधन बिल पर हो हल्ला करने वालों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को राजनीतिक रंग में रंगने का प्रयास किया जा रहा है जबकि भारत के नागरिकों के हितों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा रही है. कंवर ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक भावना से ग्रसित होकर मात्र विरोध के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं और मुस्लिम समुदाय को गुमराह कर रहे हैं.
वहीं हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष पद को लेकर चल रही चर्चाओं में अपना नाम सामने आने के बाद फिलहाल कंवर ने ऐसी चर्चाओं को सिरे से नकार दिया, लेकिन कंवर ने साफ किया कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपेगी उसे अवश्य निभाएंगे. कंवर ने कहा कि 20 दिसंबर तक भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 16, 2019, 15:43 IST