कश्मीर के पुलवामा (Pulwama in Kashmir) में सालभर पहले आज ही दिन CRPF के काफिले पर आतंकी हमला (terrorist attack on CRPF) हुआ था. हमले में 40 जवान शहीद (martyr) हुए. इन्हीं शहीदों में से एक हेमराज मीणा (Hemraj Meena) की बेटी रीना से बातचीत...
कोटा का सांगोद शहर! लगभग 20 हजार की आबादी वाले इस शहर को जादूओं का शहर माना जाता है. कहते है कि आज से 300 बरस पहले यहां एक से बढ़कर एक जादूगर रहते थे. उनकी जादूगरी के किस्से सुन-सुनकर उकताई बंगाल की एक जादूगरनी भानुमति यहां आ पहुंची. लाल पाड़ की सफेद साड़ी पहने जादूगरनी के आसपास जादुई दुनिया चलती. जिंदा इंसान को मोम की मक्खी बना देने वाली भानुमति यहां आई तो जादूगरों को हराने थी, लेकिन हारकर खुद यहीं बस गई.
सैकड़ों सालों बाद वो जादू हिम्मत में बदल गया. इसी हिम्मत की झलक शहीद हेमराज की बेटी में मिलती है, जब वे कहती हैं- याद तो आती है लेकिन रोना नहीं आता. लगता है जैसे पापा ने जाते हुए भी हमें कोई तोहफा दे दिया हो. जहां भी हम जाते हैं, लोग शहीद के बच्चे पुकारते हैं.
20 साल की रीना फोन पर 'पापा की बात' करते हुए एकदम सहज हैं. पहली बरसी पर भी आवाज में कोई थरथराहट नहीं.

पुलवामा में शहीद हुए हेमराज मीणा कुछ ही महीनों में रिटायर होने वाले थे
वे खुद ही वजह बताती हैं- हमेशा से ही पापा को पोस्टिंग पर सुना. मां ने सब देखा-भाला. घर-बाहर के काम संभाले. पापा छुट्टियों में घर आते थे. वे दिन मिलने-मिलाने में बीत जाते. पापा से फोन पर ही जान-पहचान हुई और फिर दोस्ती. फोन पर उनसे बात ही एक सहारा थी. अब उनसे तो बात हो नहीं सकती, इसलिए उनकी बात करते हैं.
महज 20 साल की रीना उन सारे फोन कॉल्स का जवाब देती हैं, जो हेमराज से जुड़े हों. चाहे वो किसी दोस्त का हो, या फिर किसी अफसर का. ये आसान नहीं.
वे याद करती हैं- 14 फरवरी को 3 बजे कॉल आया. पापा पढ़ाई-लिखाई की पूछते रहे. अपना हालचाल बताया और फटाक से फोन रख दिया. शायद वे जल्दी में थे. थोड़ी देर बाद अजमेर से उनके एक दोस्त का फोन आया. वे मुझसे बहुत संभल-संभलकर पूछ रहे थे कि पापा कब निकले, फोन पर आखिरी बार कब बात हुई... मुझे कुछ समझ नहीं आया लेकिन खुटका-सा हुआ. मैंने किसी से कुछ कहे बिना पापा को कॉल लगाया. फोन बंद बता रहा था. इसके बाद कंट्रोल रूम से मेरे नंबर पर फोन आया. वे पापा की खबर दे रहे थे!
शुरुआती दिनों में घर में जमावड़ा रहा. नातेदार-पड़ोसियों से लेकर नेता-अफसर सब आए. सबने तसल्ली दी. कंधे थामकर कहा, पुचकारकर कहा, गले लगाते हुए कहा. खूब वादे किए.

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में CRPF पर आतंकी हमला हुआ था, हमले के बाद की तस्वीर
वे जितनी ही बातें कहते, मन उतना ही खाली होता जाता. फौजियों के बच्चों की जिंदगी अलग होती है. पिता साल- छह मासे आते हैं. उन्हें ये पता नहीं होता कि उनके बच्चे किस क्लास में हैं. किस बच्चे को क्या पसंद है. किस बच्चे को बार-बार सर्दी होती है. या फिर कौन सा बच्चा फुटबॉल प्लेयर बनना चाहता है. वे घर लौटने का इंतजार करते हैं ताकि परिवार के बारे में सबकुछ जान सकें. जानकर लौटते भी हैं लेकिन सालभर बाद दोबारा लौटते हैं तो पसंद-नापसंद बदल चुकी होती है.
पापा अलग थे. वे रोज हमारी पढ़ाई की अपडेट लेते. आते तो कोचिंग सेंटर तक जाते. आखिरी बार फोन पर बात हुई तब भी वे पढ़ाई की पूछ रहे थे.
घर आते तो एकाध दिन थकान उतारने में लग जाते. फिर हमारी जानने में. कभी-कभार वे वहां के हालात भी बताया करते कि श्रीनगर में फौजियों को किस निगाह से देखा जाता है. एक बार उन्होंने बताया था कि वहां पोस्टेड फौजियों में से शायद ही कोई छूटा हो, जिसने पत्थरबाजी न झेली हो. तब बहुत डर लगता था. एक दिन भी फोन न आए तो मन बैठ जाता. हम बारी-बारी से उनके सारे दोस्तों को फोन लगाते. बस, एक बार पापा से बात हो जाए और वो इतना कह दें कि मैं ठीक हूं.

भगवान के आले की तरह इस्तेमाल में आता शहीद हेमराज का ट्रंक
खुशआवाज रीना की बातों में पहली बार उदासी झलक रही थी. छोटा-सा पॉज जैसे वे कुछ याद कर रही हों. फिर कहती हैं- बस, फोन का ही सहारा था. 14 फरवरी ने वो भी छीन लिया.
61वीं बटालियन से जुड़े हेमराज लगभग डेढ़ साल बाद रिटायर होने वाले थे. CRPF को लगभग 18 साल दे चुके हेमराज की शहादत ने उनके बच्चों को कमउम्र में ही पक्का कर दिया. रीना याद करती हैं- पापा के जाने के बाद की बात है. एक बार छोटे भाई की अपने दोस्तों से बात हो गई. बच्चे चिढ़ाने लगे कि तेरे पापा तो मर गए हैं. सुनकर 5 साल का मेरा भाई रो नहीं पड़ा, बल्कि तुरंत बोला- 'पापा मरे नहीं, शहीद हुए हैं. हर कोई ये नहीं कर सकता.' बच्चों को समझ आया या नहीं, पता नहीं लेकिन उस दिन के बाद से उसे किसी ने नहीं चिढ़ाया.
एक साल बीते. अब भी कहीं जाओ तो लोग शहीद की बेटी बुलाते हैं. अलग ही अहसास है. पापा जब भी छुट्टी पर आते, ट्रंक में सबकी पसंद की चीजें लाते. बीते साल जाते हुए भी वे हमें तोहफा देकर गए- शहीद के परिवार का.
शहीद हेमराज का वो फौजी ट्रंक अब घर में पूजा के आले की तरह रखा हुआ है, जिसपर सारे देवी-देवताओं के साथ-साथ हेमराज की भी तस्वीर रखी है.
और पढ़ने के लिए क्लिक करें:
#HumanStory: 'कश्मीरी केमिस्ट' की कहानी- 'और लोग' ताकत की दवाएं खाते हैं, 'हम' डिप्रेशन की...
#HumanStory: 'मां के घर जाते हुए गाढ़ा मेकअप धोया और ब्याहता की तरह सजी'- कहानी सेक्स वर्कर की
#HumanStory: 'अब्बू यहीं जन्मे, औलादें यहीं पलीं, अब बुढ़ापे में अपना मुल्क छोड़ कहां जाऊं!'
#HumanStory: 70 की उम्र में जंगल में लकड़ियां काटा करती, आज इटली में सजी है इनकी पेंटिंग
#HumanStory: वो शख्स जो 'ऑर्डर' पर लिखता है इज़हार-ए-मोहब्बत के ख़त
#HumanStory: क्या होता है पाकिस्तानी जेल में हिंदुस्तानी के साथ, पढ़ें, वहां से लौटे जासूस को
#HumanStory: भाड़े पर रोनेवाली की दास्तां- दिनभर रोने के मिलते 50 रुपये
#HumanStory: सेक्सोलॉजिस्ट का क़बूलनामा: पहचान छिपाने को मरीज हेलमेट पहन आते और मर्ज़ बताते हैं
#HumanStory: 'लैट्रिन' साफ करने पर 2 बासी रोटियां और महीने के 5 रुपए मिलते
#HumanStory: लोग समझाते- लड़का गे होगा, तभी वर्जिनिटी जांचने से कतरा रहा है
#HumanStory: गटर साफ करते हुए कभी पैरों पर कनखजूरे रेंगते हैं तो कभी कांच चुभता है
#HumanStory: दास्तां स्पर्म डोनर की- ‘जेबखर्च के लिए की शुरुआत, बच्चे देखकर सोचता हूं, क्या मेरे होंगे ये?’
#HumanStory: कहानी उस गांव की, जहां पानी के लिए मर्द करते हैं कई शादियां
#HumanStory: क्या होता है जेल की सलाखों के पीछे, रिटायर्ड जेल अधीक्षक की आपबीती
#HumanStory: सूखे ने मेरी बेटी की जान ले ली, सुसाइड नोट में लिखा- खेत मत बेचना
#HumanStory: एक साथ 11 मौतों के बाद ये है 'बुराड़ी के उस घर' का हाल, मुफ्त में रहने से भी डरते हैं लोग
#HumanStory: अब्बू की उम्र का शौहर मिला, पिटने और साथ सोने में कोई फर्क नहीं था
#HumanStory: नशेड़ी का कुबूलनामा: सामने दोस्तों की लाशें थीं और मैं उनकी जेब से पैसे चुरा रहा था
(इस सीरीज़ की बाकी कहानियां पढ़ने के लिए human story पर क्लिक करें.) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhinandan, Human story, Indian army, Jammu and kashmir, Pulwama attack, Surgical Strike, Terrorist attack, Valentine Day Special
FIRST PUBLISHED : February 14, 2020, 06:08 IST