रिपोर्ट :- अखंड प्रताप सिंह ,कानपुर
कानपुर महानगर में पहली आंधी और तूफान ने ही बिजली विभाग के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी.कई सब स्टेशन ठप हो गए तो कई मोहल्लों की लाइट कट गई.बिजली विभाग लाख दावे करता रहा कि उसने आंधी तूफान और मानसून को लेकर तैयारियां कर ली हैं लेकिन सारे दावे हवा-हवाई साबित हुए.आंधी तूफान से पहले बिजली विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि इस बार आंधी और तूफान में शहर वासियों को बिजली के संकट से नहीं जूझना पड़ेगा.इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.पेड़ों की कटाई कर दी गई है.केस्को एमडी अनिल ढींगरा ने दावा किया था कि इस बार लोगों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.क्योंकि बिजली विभाग ने पहले से ही प्रिवेंशन कदम उठाए थे.लेकिन कल आए आंधी तूफान से सारे सरकारी दावों की पोल खुल गई है.
बिजली आपूर्ति पूरी ना होने से पानी को भी तरसे लोग
कल आए आंधी तूफान से कई मोहल्लों में बिजली कट गई जिससे लोगों के सामने पेयजल का संकट भी आ गया.बिना बिजली के लोगों को पानी तक नहीं मिला.जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.
यह इलाके हुए सबसे ज्यादा प्रभावित
नौबस्ता, विकास नगर, श्याम नगर, अशोकनगर ,जाजमऊ, आवास विकास ,बिरहाना रोड, चमनगंज ,लखनपुर, कल्याणपुर ये इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए.यहां मौजूद लगभग 46 सब स्टेशनों की बिजली देर रात तक कटी रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |