रिपोर्ट :- अखंड प्रताप सिंह ,कानपुर
कानपुर महानगर के कई गांवों को अब जल्द ही शहर की सुविधाएं मिलेंगी.जी हां कानपुर के कई गांव अब शहर के नगर निकाय में जगह पाएंगे जिसके बाद उन्हें भी कानपुर शहर में मिलने वाली सुविधाएं मिल सकेंगी.जैसे कि पेय जल का संकट दूर होगा,गांव को अच्छी सड़कें मिलेंगी, 24 घंटे बिजली मिलने के साथ कई मूलभूत सुविधाएं इन गांवों को मिलने जा रही हैं.आपको बता दें कि नवंबर में नगर निकाय के चुनाव होने प्रस्तावित है.जिन को देखते हुए शासन स्तर से कानपुर महानगर में इस बार परिसीमन बढ़ाने के लिए मसौदा मांगा गया था,जिसको कानपुर नगर निगम ने तैयार भी कर लिया है.
कानपुर नगर निगम के द्वारा एक कमेटी बनाई गई थी.जिसने जिन गांवों को शहर में जोड़ा जाएगा उनकी लिस्ट तैयार की है.उसका पूरा मसौदा तैयार कर शासन को भेज दिया गया है.शासन की तरफ से भी हरी झंडी मिल चुकी है.जिसके बाद अब कानपुर के 18 गांव की किस्मत चमक जाएगी क्योंकि ये सभी 18 गांव अब कानपुर के नगर निकाय में शामिल होंगे.जिसके बाद अब कानपुर के वार्डो की संख्या 110 से बढ़कर 125 पहुंचने की उम्मीद है.
जानिए कौन-कौन से गांव बनेंगे शहर का हिस्सा
पनका बहादुर नगर ,संभलपुर,मेहरबान सिंह का पुरवा,गंगपुुर चकबदा,सिंहपुर कछार,गंभीरपुर कछार,ख्यौरा कटरी,नारामऊ,मर्दनपुर, नगवां, धुरवाखेड़ा, कोरिया, जरकला, मकसूदाबाद, नसेनिया,बहेड़ा,भौतीखेड़ा,कछार,भौंती प्रतापपुर गांव शामिल होंगे.आपको बता दें कि प्रत्येक 10 साल में नगर निकाय का परिसीमन बढ़ाया जाता है इस बार भी चुनाव से पहले परिसीमन बढ़ाने के लिए शासन स्तर से नगर निगम से ब्यौरा मांगा गया था. जिसके बाद पूरा मसौदा तैयार कर प्रशासन ने शासन को भेजा था. जिसके बाद अब जिला स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |