रांची. दिल्ली की तरह ही झारखंड की राजधानी की आवोहवा भी काफी दूषित (Air Pollution) हो चुकी है. ऐसे में रांची (Ranchi Air Pollution) के लोगों को शुद्ध हवा देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए शहर में दिल्ली मॉडल अपना जाएगा. पूरे रांची में एंटी स्मॉग टावर लगाए जाएंगे. पहले चरण में शहर के आठ प्रमुख स्थानों पर एंटी स्मॉग टावर (Anti Smog Tower) लगेंगे. इसके लिए पहले सर्वे रिपोर्ट तैयार किया जाएगा. नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने टावर बनाने वाली कंपनियों को शहर का सर्वे करके एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा है. इसकी मदद से पता लगाया जाएगा कि शहर के किस क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर कितना है और संबंधित क्षेत्र में कितने टावर की जरूरत है.
सर्वे के दौरान टावर लगाने के लिए स्थान का भी चयन किया जाएगा, जिससे स्मॉग टावर लगाने में किसी तरह की दिक्कत न हो. बता दें कि देश का पहला एंटी स्मॉग टावर दिल्ली के कनॉट प्लेस में लगाया गया है. शहर में एंटी स्मॉग टावर लगाने के लिए तीन कंपनियों ने अपनी रिपोर्ट पेश की थी. इसमें पंडरा से पिस्का मोड़, रातू रोड होते हुए कचहरी चौक तक की हवा सबसे खराब पाई गई. इसके अलावा सूक्ष्म धुल-कण पाए गए. इस क्षेत्र की हवा में धुंआ की मात्रा भी अधिक मिली है. एमजी रोड और हरमू रोड की हवा भी काफी दूषित है.
एंटी स्मॉग टावर
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने 15वें वित्त आयोग में फंड देने का प्रावधान किया है. इसी प्रावधान के तहत रांची में एंटी स्मॉग टावर लगाने की तैयारी हो रही है. एक टावर लगाने पर करीब 1.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे. बता दें कि एंटी स्मॉग टावर को आईआईटी मुंबई और आईआईटी दिल्ली ने तैयार किया है. यह एक चिमनीनुमा एयर प्यूरीफायर है, जो हवा में घुले छोटे-छोटे कणों यानी स्मॉग को छानकर शुद्ध करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air pollution, Pollution, Ranchi news
मंगेतर मेहा के साथ अमेरिका में छुट्टियां एंज्वॉय कर रहा भारतीय ऑलराउंडर, रोमांटिक PHOTOS शेयर कर लिखी दिल बात
Happy Raksha Bandhan: KGF स्टार यश की कलाई पर बहन नंदनी ने आरती उतार बांधी राखी, फैंस बोले- असली सुपरस्टार
‘लाल सिंह चड्ढा’ की स्क्रीनिंग पर रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण से लेकर नागा चैतन्य जैसे सितारों ने बांधा समां, देखिए PICS