रांची. जेल में बंद कैदियों (prisoners) द्वारा तैयार किया गया सामान इन दिनों झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में धूम मचा रही है. बाजार में आते ही इन सामानों की बिक्री हाथों हाथ हो जाती है. वहीं पुलिसकर्मी खुद इन प्रोडक्ट्स के सेलर बन गए हैं. पुलिसकर्मी लोगों को सामानों की क्वालिटी बता रहे हैं. दरअसल, बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (Birsa Munda Central Jail) में सजायाफ्ता कैदियों के द्वारा कई प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं. जिसमें तौलिया, चादर, कंबर, मोमबत्ती, कॉपी, फाइल जैसे सामान शामिल है, जिन्हें कैदियों ने अपने हाथों से बनाया है. कैदी वाहन मे ही कैदियों के तैयार प्रोडक्ट वाहन में लादकर रांची के महत्वपूर्ण स्थानों पर लाया जाता है, जहां से फिर इसे लोग ले लेते हैं.
ग्राहकों का का कहना है कि क्वालिटी काफी अच्छी है और कीमत भी काफी रीजनेबल है. इसी मसले पर अनूप कुमार नामक ग्राहक ने कहा कि सारे समान काफी अच्छे हैं और और इनमें फिनिशिंग भी है.
वहीं जेल कर्मी कक्षपाल कैलाश नाग जो इन प्रोडक्ट्स को बेचते हुए नजर आए उनका कहना है कि जेल में कैदियों को हुनरमंद बनाया जाता है और फिर वे जेल में ही कैदियों द्वारा इन समानो को बनाया जाता है. उनके समानो को जेल कर्मी मोबाइल वाहन में भरकर बेचने का काम किया करते हैं. बाकायदा समानों की कीमत की लिस्ट होती है और सभी सामान का बिल भी काटा जाता है.
इसे भी पढ़ें- रांची: अपोलो हॉस्पिटल के लिए दी गयी थी जमीन, लोगों ने बना लिया घर, अब खुली नगर निगम की नींद
कैदीयो को हुनरमंद बनाने की सबसे बड़ी वजह है कि वे आत्मनिर्भर बन सके ताकि जब वो अपनी सजा काट के बाहर निकले तो उन्हें किसी तरह की परेशानी जीवन यापन करने में न हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Ranchi news