होम /न्यूज /झारखंड /Bokaro: बोकारो मॉल से हो रही थी प्रतिबंधित शराब की सप्लाई, लाखों की शराब के साथ 2 अरेस्ट

Bokaro: बोकारो मॉल से हो रही थी प्रतिबंधित शराब की सप्लाई, लाखों की शराब के साथ 2 अरेस्ट

Bokaro News: इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम में सप्लायर और मॉल के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के ...अधिक पढ़ें

    मृत्युंजय कुमार

    बोकारो. बोकारो के सेक्टर-3 स्थित बोकारो मॉल से कीमती विदेशी शराबों की होम डिलीवरी की जा रही थी. यह होम डिलीवरी मॉल संचालक उमेश जैन के कार्यालय से की जाती थी. जो कई महीनों से लगातार चल रहा था. उत्पाद विभाग की टीम को बोकारो मॉल के कार्यालय से करीब 3 लाख रुपये की शराब जब्त की है. इसमें जापानी शराब की एक बोतल मिली है. जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है. झारखंड में इसकी बिक्री पर पूरी तरह से रोक है.

    इस मामले में उत्पाद विभाग की टीम में सप्लायर और मॉल के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुजूर ने बताया कि कल 26 जनवरी को ड्राई डे घोषित था. उसके बावजूद बोकारो मॉल से शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी. जब्त शराब की कई बोतलों पर सेल ओनली इन वेस्ट बंगाल लिखा हुआ था. यानी बंगाल में खपायी जाने वाली शराब को बोकारो में बेची जा रही थी.

    संदेह के आधार पर पूछताछ से हुआ खुलासा
    उत्पाद विभाग की गश्ती दल को सूचना मिलने के बाद मॉल के पास से स्कूटी सवार युवक हैदर अली खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके स्कूटी से एक बोतल शराब बरामद किया गया. पूछताछ करने पर बताया कि यह शराब मॉल के तीसरे तल्ले पर स्थित कार्यालय से लोगों को महंगी शराब सप्लाई की जा रही है.

    उत्पाद विभाग की टीम जब उसे लेकर कार्यालय पहुंची और उसके पास मौजूद चाबी से जब कार्यालय को खोला तो कार्यालय में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है. मौके से सुरक्षा गार्ड अनुज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.

    शराब की हो रही थी होम डिलीवरी
    सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि मॉल मालिक उमेश जैन की संलिप्तता की जांच भी की जा रही है. क्योंकि मॉल संचालक के कार्यालय से शराब जब्त हुई है. कई महीनों से मॉल से शराब की होम डिलीवरी की जा रही थी. गिरफ्तार शराब सप्लायर के पास से कई नंबर भी मिले हैं. जिससे यह पता चलता है कि शराब की लगातार होम डिलीवरी की जा रही थी.

    पश्चिम बंगाल से मंगाई जाती है शराब
    बता दें कि पश्चिम बंगाल में शराब झारखंड से सस्ती हैं. बंगाल में कई ब्रांड झारखंड से 500 से लेकर 1000 तक सस्ती हैं. शराब के शौकीनों को सस्ती और आसानी से महंगे ब्रांड की शराब मिल जाती है. बोकारो जिला की सीमा बंगाल के पुरुलिया जिले से लगती है. ऐसे में आसानी से पिंड्रजोरा-चंदनकियारी होते हुए शराब बोकारो पहुंचती है. जानकारी के अनुसार कई बार कोलकाता या बंगाल से चलने वाली बसों से भी शराब बोकारो मंगाई जाती है.

    Tags: Bokaro news, Crime News, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें