होम /न्यूज /झारखंड /नाराज बीजेपी सांसद को मनाने पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बोले- ऑल इज वेल

नाराज बीजेपी सांसद को मनाने पहुंचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, बोले- ऑल इज वेल

सांसद रविन्द्र पांडेय से मिले सुदेश महतो व चंद्रप्रकाश चौधरी

सांसद रविन्द्र पांडेय से मिले सुदेश महतो व चंद्रप्रकाश चौधरी

एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने दावा किया कि अब उनकी जीत और अधिक वोटों से होगी. सांसद की नाराजगी की बातें अफवाह थी ...अधिक पढ़ें

    गिरिडीह सीट पर टिकट कटने से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद रविन्द्र पांडेय को मनाने आजसू सुप्रीम सुदेश महतो और एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी फुसरो स्थित उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान करीब आधे घंटे तक तीनों के बीच चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बाद में सासंद रविन्द्र पांडेय ने कहा कि सारी नाराजगी खत्म हो गयी है. हमलोग एकजुट हैं. एनडीए के प्रत्याशी को जीत दिलाकर दिल्ली में मंत्री बनाएंगे.

    एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने दावा किया कि अब उनकी जीत और अधिक वोटों से होगी. सांसद की नाराजगी की बातें अफवाह थीं. सांसद उनके साथ खड़े हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि सब कुछ ठीक है. सांसद से मिलकर चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. पीएम मोदी को कैसे फिर से पीएम की कुर्सी स्थापित करना है, इसके लिए एकजुट होकर जोर लगाने का फैसला लिया है.

    बता दें कि एनडीए के तहत गिरिडीह सीट आजसू को मिली है. आजसू ने इस सीट से मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को मैदान में उतारा है. गिरिडीह बीजेपी की सीटिंग सीट थी, लेकिन सांसद रविन्द्र पांडेय का टिकट काटकर यह सीट आजसू को दे दी गई. इस बात से सांसद नाराज चल रहे थे.

    रिपोर्ट- ज्ञानेंदू

    ये भी पढ़ें- कीर्ति आजाद इस दिन भरेंगे पर्चा, महागठबंधन के नेताओं का होगा जुटान

    कांग्रेस पर थीम सॉन्ग 'मैं ही तो हिंदुस्तान हूं' चुराने का लगा आरोप

    झारखंड में बागी कांग्रेस नेता पार्टी के लिए बन सकते हैं मुसीबत का सबब

    झारखंड की इन तीन सीटों के लिए मुस्लिम वोटरों को रिझाने में जुटी बीजेपी

     

     

    Tags: Giridih S27p06, Jharkhand Lok Sabha Elections 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें