झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर हमला बोला. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि रघुवर दास जनता के दास नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दास बन गए हैं. केंद्र के इशारे पर राज्य सरकार सारे फैसले ले रही है, जिसका ताजा उदाहरण है पीटीपीसी को एनटीपीसी के हाथों में दे देना.
झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर हमला बोला. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि रघुवर दास जनता के दास नहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दास बन गए हैं. केंद्र के इशारे पर राज्य सरकार सारे फैसले ले रही है, जिसका ताजा उदाहरण है पीटीपीसी को एनटीपीसी के हाथों में दे देना.
एमओयू में कहीं जिक्र नहीं है कि एनटीपीसी अगर खुद का शेयर बेच देती है तो पूरा स्वामित्व पीटीपीसी का दूसरे हाथों में चला जाएगा. पीटीपीसी के पास हजारों एकड़ जमीन है जिसे कौड़ी के भाव में एनटीपीसी को दे दिया गया है.
इतनी बड़ी संपत्ति को बेच देना पूरी तरह से चाल है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की जनता बिजली की कमी से त्राहीमाम कर रही है. नई राजधानी के नाम पर सूबे में कई खेल जारी हैं कई कंपनियों को लाभ पहुंचाने का काम जारी है.
आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Babulal marandi