गोमिया विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह, झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी व निर्दलीय निखिल सोरेन ने बोकारो के तेनुघाट स्थित निर्वाची पदाधिकारी प्रेम रंजन के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया.
नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी माधवलाल सिंह के साथ कक्ष में पूर्व विधायक छत्रु राम महतो, भाजपा कारीगर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक देवनारायण प्रजापति आदि उपस्थित थे. माधवलाल सिंह ने दो सेटों में नामांकन भरा. प्रस्तावक तेनुघाट के हरिशंकर प्रसाद व होसिर के अजीत सहाय थे.
इधर, झामुमो प्रत्याशी बबीता देवी ने एक सेट में नामांकन पर्चा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल किया. बबीता देवी गुरुवार को समर्थन दे रहे विपक्षी दलों के बड़े नेताओं के साथ फिर से पर्चा दाखिल करेंगी.
वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ललपनिया के निखिल कुमार सोरेन ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया. उनके साथ 10 प्रस्तावक थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 09, 2018, 11:12 IST