होम /न्यूज /झारखंड /Bokaro: लड़कियों को झांसा देकर कर चुका है 6 शादी, 7वीं की फिराक में था, अब पुलिस ने पहनाया कानून का कंगन

Bokaro: लड़कियों को झांसा देकर कर चुका है 6 शादी, 7वीं की फिराक में था, अब पुलिस ने पहनाया कानून का कंगन

असलम सातवीं शादी करने गया था तो उसकी पोल खुल गई. पैसे का लालच देकर वह हिंदू आदिवासी और मुस्लिम लड़कियों से शादी करता था ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट :मृत्युंजय कुमार
बोकारो.बोकारो:बोकारो पुलिस ने धर्म बलदकर और खुद को पुलिस विभाग का अधिकारी बता कर लड़कियों का यौन शौषण करने व झूठ बोलकर नाबालिग से शादी रचाने वाले 50 वर्षीय असलम खान रांची से गिरफ्तार कर लिया है. वह धनबाद के भूली का रहने वाला है. इसने लोगों को झांसा देकर अब तक कुल 6 शादियां कर ली है. साथ लोगों से पैसे की भी ठगी करता था. इसके ऊपर कई थानों में केस दर्ज हैं और पहले भी जेल जा चुका है.

छह शादी करने के बाद जब असलम सातवीं शादी करने गया था तो उसकी पोल खुल गई. कि वह हिंदू नहीं है. उसका असल नाम असलम खान है.वह अपना नाम संजय बताता था . शादी छोड़ उसे भागना पड़ा. बात यह दिसंबर महीने की है. तब से असलम फरार था. पुलिस उसके पीछे लगी थी. आखिरकार वो गिरफ्त में आ ही गया. रांची से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.इस मामले में पीड़िता ने असलम के विरुद्ध पुलिस अफसर बनकर डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाने और धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

असलम के विरुद्ध पहले भी दर्ज है मामले :
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि असलम अभी तक कुल 6 शादी कर चुका है. पैसे का लालच देकर वह हिंदू आदिवासी और मुस्लिम लड़कियों से शादी करता था. लड़की के घर वालों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए वह खुद को पुलिस पदाधिकारी बताता था. उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध चास, धनबाद, तोपचाची व रांची के कई थानों में कई मामले दर्ज हैं. साल 2021 में असलम एक मामले में चास जेल में बंद था.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें