होम /न्यूज /झारखंड /Bokaro News: यहां 6 साल बाद होने जा रहा है बसंत मेले का आयोजन, जानें नई लोकेशन

Bokaro News: यहां 6 साल बाद होने जा रहा है बसंत मेले का आयोजन, जानें नई लोकेशन

बोकारो में 6 सालों के बाद बसंत मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस बार यह मेला नई जगह आयोजित किया जाएगा. इस मेले में इस्पा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: कैलाश कुमार

बोकारो: बोकारो में 10 से 12 फरवरी तक बसंत मेले का आयोजन किया जाएगा. मेले की टाइमिंग सुबह 10:00 से रात के 9:00 बजे तक तय की गई है. बसंत मेले में बोकारो इस्पात संयंत्र विभाग के विभिन्न मॉडल के अलावा, सामाजिक संस्थान, खानपान और विभिन्न प्राइवेट संस्थान जैसे रियल एस्टेट एवं शिक्षण संस्थानों के भी स्टॉल्स लगेंगे. मेले के दौरान गीत-संगीत, रॉक बैंड, कवि सम्मेलन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.

मेले में बोकारो इस्पात संयंत्र विभाग के 35 से भी अधिक स्टॉल्स में मॉडल की प्रस्तुति की जाएगी, जिनमें एनवायरमेंटल, एनर्जी मैनेजमेंट, फायर सेफ्टी, पब्लिक रिलेशन, एजुकेशन डिपार्टमेंट, हॉर्टिकल्चर, स्पोर्ट्स, टीए इलेक्ट्रिक, टीए वाटर मैनेजमेंट के विभाग के लोग उपस्थित रहेंगे. वहीं, सामाजिक संस्थान जैसे ब्रम्हाकुमारी प्रजापति, आशालता, त्रिवेणी भी इस बार बसंत मेला में अपनी सहभागिता निभाएंगे.

पहले सिटी पार्क में लगता था मेला

बोकारो इस्पात संयंत्र के डीजीएम हॉर्टिकल्चर समरेंद्र झा ने बताया कि बसंत मेले का आयोजन पहली बार सेक्टर-5 स्थित लाइब्रेरी ग्राउंड में किया जा रहा है. इससे पूर्व सेक्टर-3 के सिटी पार्क में मेला का आयोजन होता था. इस बार बसंत मेला को भव्य रूप देने की तैयारी है, जिसके लिए स्टॉल को आकर्षक लाइटिंग और झूमर से सजाया जाएगा. मेले के नियमित स्टॉल का साइज 10×10 का होगा, ताकि जगह का उपयोग अच्छी तरह से हो सके. वहीं, विभाग से जुड़े स्टॉल्स के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि वहां मॉडल्स प्रदर्शित होंगे.

सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम

डीजीएम हॉर्टिकल्चर ने बताया कि मेले में सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे, अग्नि सुरक्षा दल और लाइटिंग की पूरी सुविधा होगी. बता दें कि 6 साल बाद बोकारो वासी एक बार फिर बसंत मेला का लुत्फ उठा पाएंगे.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें