बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री.
रिपोर्ट – कैलाश कुमार
बोकारो. सीआरपीएफ बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गोमिया के सुदूर ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं छात्र-छात्राओं के बीच स्कूली बैग सहित अन्य पठन-पाठन की वस्तु का वितरण किया. गोमिया में सीआरपीएफ 26 बटालियन कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह व द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार राही के निर्देश पर स्वांग सीआरपीएफ 26 ए कंपनी इंस्पेक्टर जीडी दधीराम क्षेत्री के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गोमिया के सुदूर ग्रामीण इलाकों के चार गांवों गोसे, डुमरी, कोयोटांड तथा सियारी में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया.
कई प्रकार के कार्यक्रमों का किया जाता है आयोजन
साथ ही राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय गोसे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियारी के छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग व सहित पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गई. बता दें सीआरपीएफ 26 कंपनी समय समय पर गोमिया के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़, लुगुु पहाड़ के तलहटी में बसे लालगढ़, टूटी झरना,तिलैया, झूमरा, जमनीजारा, लेडियम, चुट्टे, दनरा, चतरोचट्टी,बड़की सिधाबरा, मुरपा, अमन, बलथरवा, सिमराबेडा, सुअरकटवा सहित दर्जन भर से ज्यादा गांवों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
ताकि युवाओं में ना आए भटकाव
ऐसे कार्यक्रम के माध्यम सेजरूरतमंद ग्रामीणों के बीच जरूरी घरेलू वस्तुओं तथा युवाओं व छात्र छात्राओं के बीच पठन पाठन सहित खेल सामग्री आदि का वितरण किया जाता है. ताकि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के युवा मुख्यधारा से जुड़े रहें. उनमें भटकाव न हो. वहीं गलत रास्ता चयन करने वाले घर वापसी कर सके. साथ ही सीआरपीएफ का वर्षों से पूरा प्रयास करता रहा है कि उग्रवाद प्रभावित सभी गांव के ग्रामीणों से संबंध प्रगाढ़ और मैत्रीपूर्ण बन सके, जो पुलिस को देखते ही दूर भागने लगते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Jharkhand New