स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार
रिपोर्ट : कैलाश कुमार
बोकारो. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर रही है. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय किया गया है.
गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन : पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के दो दिन प्रत्येक सोमवार और बुधवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में 17 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 1 जनवरी 2023 से 29 मार्च 2023 तक चलाने का निर्णय किया गया है.
गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन : सिकंदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में 09 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 03.02.2023 से 31.03.2023 तक चलाने का निर्णय किया गया है.
गाड़ी संख्या 07255 हैदाराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन : हैदराबाद और पटना के बीच गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है. इसके परिचालन में 08 फेरे की वृद्धि करते हुए अब 08.02.2023 से 29.03.2023 तक चलाने का निर्णय किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Indian railway, Passenger trains
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां