बोकारो में गणतंत्र दिवस की तैयारियां देखने पहुंचे डीसी.
रिपोर्ट – कैलाश कुमार
बोकारो. 74 वें गणतंत्र दिवस को लेकर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार ने सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन पर 26 जनवरी परेड के आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की. बोकारो जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो झंडारोहण करेंगे. इससे पूर्व डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा ने फुल ड्रेस रिहर्सल के तहत परेड का निरीक्षण किया.
इस दौरान 13 प्लाटून एवं दो कस्तूरबा बालिका विद्यालयों की छात्राओं ने आकर्षक बैंड की प्रस्तुति दी. गणतंत्र दिवस के दिन 15 विभिन्न विभाग अपनी झांकियों के माध्यम से अपने विभागों की जानकारी देंगे. डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संयुक्त रूप से फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया है. इसमें जो कमियां हैं, उन्हें दूर किया जाएगा. बोकारो जिले में राष्ट्रीय त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा.
गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी चंदन झा ने बताया कि परेड में जो भी थोड़ी बहुत कमियां हैं, उन्हें दूर करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के सभी इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी. ताकि इस दौरान कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. आज फुल ड्रेस रिहर्सल में 13 प्लाटूनों ने बेहतर परेड का प्रदर्शन किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Uttarpradesh news
MP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगी सप्लीमेंट्री कॉपी, प्रश्न-पत्र में हुआ ये बदलाव
TV इंडस्ट्री में चमक बिखेर रही मंडी की ‘चांदनी’, ‘कामना’ शो के लिए दादा साहेब मिला फाल्के अवार्ड
ग्राहकों को बजट में मिलेगा जबरदस्त ऑप्शन! 7,000 रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है Moto का ये स्मार्टफोन