होम /न्यूज /झारखंड /Bokaro News : यातायात विभाग ने जारी किया नया रूट चार्ट, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

Bokaro News : यातायात विभाग ने जारी किया नया रूट चार्ट, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

Bokaro Traffic on Ramnavmi 2023

Bokaro Traffic on Ramnavmi 2023

बोकारो की ट्रैफिक डीएसपी पूनम मींज द्वारा ट्रैफिक चार्ट तैयार किया गया है. बोकारो के संवेदनशील और डेंजर ट्रैफिक जॉन को ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – कैलाश कुमार

बोकारो. बोकारो में सनातन धर्म के महापर्व रामनवमी को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में 30 मार्च को बोकारो में विभिन्न अखाड़ों के साथ हजारों श्रद्धालु रामनवमी के जुलूस में शामिल होंगे. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और बोकारो ट्रैफिक विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.

बोकारो की ट्रैफिक डीएसपी पूनम मींज द्वारा ट्रैफिक चार्ट तैयार किया गया है. बोकारो के संवेदनशील और डेंजर ट्रैफिक जॉन को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. जो इस प्रकार हैं.

पेटरवार की ओर से बोकारो होते हुए नया मोड़ आने वाले भारी वाहनों को बोकारो के बालीडीह स्थित टोल प्लाजा के पास रोकने का निर्देश दिया गया है.

वहीं, पश्चिम बंगाल और पुरलिया से आईटीआई मोड़ और चास आने वाली भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी और उन्हें पिंड्राजोरा चेक पोस्ट और आरटीआई मोड़ के पास रोक दिया जाएगा.

हर चौराहे पर रहेंगे ट्रैफिक कर्मी

इसके साथ चंदन क्यारी और जोधाडीह मोड़ से आने वाले भारी वाहनों को भवानीपुर साइट पर रुकने का निर्देश दिया गया है. वहीं धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाली भारी वाहनों को तेलमच्चो टोल के पास रोकी जायेगी. इलेक्ट्रोस्टील की और से आनेवाली भारी वाहनों को तेलगड़िया मोड़ पर रोकी जायेगी.

इन बातों का ख्याल रखें यात्री

बालीडीह की तरफ से उकरीद मोड़ की ओर आने वाली सभी चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन बांयी तरफ वर्जित रहेगा. सभी चार पहिया/तीन पहिया वाहन का परिचालन स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा.

नयामोड़ से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से पुलिस लाईन होते हुए उकरीद मोड़ जायेंगे. माराफारी से नयामोड़ की ओर आने वाली भारी वाहन का परिचालन पूर्णताः बंद रहेगी तथा भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोकी जायेगी.

पत्थरकट्टा चौक पर भी हुआ बदलाव

चास की ओर से आने वाली तथा उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के वाहन सेक्टर 12 मोड़ से बाएं पुलिस लाइन मैदान होते हुए हाईवे से उकरीद मोड़ की ओर किया जाएंगे और सेक्टर 11 की ओर से हवाई अड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन पत्थरकट्टा चौक से दाहिने गांधी चौक होते हुए जायेंगे.

राजेन्द्र चौक से राम मंदिर चौक की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन जुलूस के समय वर्जित रहेगा. उकरीद मोड़ बैरिकेटिंग कर पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा. नयामोड़ से उकरीद मोड़ वाले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें