रिपोर्ट – कैलाश कुमार
बोकारो. बोकारो के सेक्टर 4 मॉल के ग्राउंड फ्लोर में स्थित द रेनबो कैंडी चॉकलेट की खास दुकान है. जहां 50 से अधिक वैरायटी के कैंडी मिलती है. यहां पर खास इंपोर्टेड यूएसए, स्पेन और थाईलैंड की भी चॉकलेट्स मिलते हैं. साथ ही लॉलीपॉप और अलग-अलग फ्लेवर की कॉटन कैंडी जैसे मैंगो चॉकलेट ऑरेंज ब्लूबेरी स्वीट पान वैनिला फ्लेवर की कॉटन कैंडी मिलती है.
इस कैंडी दुकान पर विशेष रंग बिरंगे फ्रूट्स वाले कैंडीज जैसे स्ट्रॉबेरी, वाटरमेलन पाइनएप्पल, वहीं जानवरों डिजाइन(गमी बेयर) (जली फोरग) मेढक, मगरमच्छ ऑक्टोपस, सांप वाले चॉकलेट देखने को मिलेगा. इसके साथ ही यहां पर विशेष रूप से नॉनवेज कैंडिस और वेजिटेरियन चॉकलेट को अलग रखा जाता है. इसके साथ ही आपको अलग अलग स्वाद के भी कैंडिस देखने को यहां मिलेगी जिसमें खट्टा मीठा और नमकीन चॉकलेट भी मिलेंगे.
यहां आप स्पेशल यूएस में पाई जाने वाली मार्शमैलो चॉकलेट थाईलैंड की फ्लेवर चॉकलेट्स और स्पेन की एप्पल केबल चॉकलेट देखने को मिलेंगी. इसके साथ आप यहां 60 रुपये में यहां कॉटन कैंडी का आनंद ले सकेंगे. जिसमें मैंगो, चॉकलेट, ब्लूबेरी, ऑरेंज और कोके के अलग-अलग फ्लेवर्स का मजा ले सकते हैं.
180 रुपए में ले सकते हैं 100 ग्राम कैंडी
यहां पर सारी चॉकलेट और कैंडिस वजन के हिसाब से मिलते हैं. जहां आप 180 में 100 ग्राम कोई भी कैंडी ले सकते हैं. द रेनबो शॉप के दुकानदार सचिन ने बताया कि हमारे यहां बोकारो में सबसे अधिक कैंडीज की वैरायटी मिलती है. जो कि बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद आती है. हमारे यहां खास मार्शमैलो, थाई फ्रूट, क्रंच बोल, इत्यादि तेवर की कैंडी मिलती है. इसके साथ ही आप पर खास दिल के आकार के लॉलीपॉप मिलते हैं जिसकी कीमत 150 रुपए है. पर सबसे अधिक डिमांड बच्चों में अमेरिकन मार्शमैलो फ्लेवर की होती है.
10 बजे से रात 8 बजे तक खुलती है दुकान
सचिन ने बताया कि हमारे यहां रोजाना सुबह 10:00 से रात के 8:00 बजे तक दुकान खुल रहती है. वहीं दुकान पर कॉटन कैंडी का लुफ्त उठा रही 8 वर्षीय आंची ने बताया कि कॉटन कैंडी के साथ बहुत अच्छा लगा. वहीं 12 वर्षीय सम्राट बताया कि उन्हें चॉकलेट स्टोन खाने में बहुत यामी है और इसका फ्लेवर भी बहुत अच्छा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Jharkhand news