होम /न्यूज /झारखंड /Bokaro News : सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस जवान से मारपीट का वीडियो आया सामने, 6 गिरफ्तार

Bokaro News : सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस जवान से मारपीट का वीडियो आया सामने, 6 गिरफ्तार

इस वीडियो के आधार पर पहचान कर चास तारानगर, बाबा नगर और बंसीडीह के रहने वाले 6 युवाओं को नामजद अभियुक्त बनाकर जेल भेजा ग ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – मृत्युंजय कुमार

बोकारो. बोकारो के चास थाना क्षेत्र मे मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस के जवान के साथ मारपीट हुई. मारपीट मामले का वीडियो सामने आया है. मौके पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई थी. यह वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे लड़के चास थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम के बॉडीगार्ड मोहम्मद इलियास के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो के आधार पर पहचान कर चास तारानगर, बाबा नगर और बंसीडीह के रहने वाले 6 युवाओं को नामजद अभियुक्त बनाकर जेल भेजा गया है. मारपीट की इस घटना में पुलिस जवान मोहम्मद इलियास के सिर पर गंभीर चोट आई है. उसके सिर से काफी खून निकला था. चास के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये है मामला

दरअसल, सोमवार को धर्मशाला मोड़ पर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इसकी सूचना थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम अपने बॉडीगार्ड मोहम्मद इलियास के साथ मौके पर पहुंचे और झड़प कर रहे युवाओं को अलग करने लगे. इसी दौरान युवाओं ने बॉडीगार्ड मोहम्मद इलियास पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया.

ट्रैफिक डीएसपी पूनम मिंज ने बताया कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें साल देव सिंह, श्याम कुमार, अंकित कुमार, अगम कुमार और विकास कुमार व एक अन्य शामिल है. फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें