रिपोर्ट- मृत्युंजय कुमार
बोकारो. झारखंड के बोकारो में एक बड़ा हादसा टल गया. जिले के तेनुघाट डैम के ऊपरी सड़क पर खड़ी एक स्कॉर्पियो में देखते ही देखते अचानक आग लग गई. इस घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल गयी. बताया जा रहा है कि जिस समय गाड़ी में आग लगी, उस समय उसमें कुछ बच्चे बैठे हुए थे. आग लगने के बाद किसी तरह से वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी में बैठे इन बच्चों को बचा लिया.
जानकारी के मुताबिक गिरीडीह जिले के धनवार के करगली खुर्द निवासी मोहम्मद सिराज अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए तेनुघाट डैम आए हुए थे. इसी दौरान उनकी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी में आग लगता देख अगल-बगल के लोगों ने हो-हल्ला किया और इसकी सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह को दी.
आग लगने की इस घटना के बाद दमकल की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया गया, मगर तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. तेनुघाट ओपी प्रभारी ने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है. गाड़ी में आग लगने की वजह क्या थी, इसका पता नहीं लग सका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Viral video