होम /न्यूज /झारखंड /बोकारो के कबड्डी खिलाड़ी सागर को मिला 50 हजार का इनाम, कबड्डी संघ ने किया सम्मानित

बोकारो के कबड्डी खिलाड़ी सागर को मिला 50 हजार का इनाम, कबड्डी संघ ने किया सम्मानित

सम्मान समारोह में कबड्डी खिलाड़ी सागर ने बताया कि उन्हें इतनी खुशी कभी नहीं हुई क्योंकि अपने देश के लिए गोल्ड मैडल लाने ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – कैलाश कुमार

    बोकारो. बोकारो कबड्डी संघ ने जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ी सागर कुमार को सम्मानित किया. बोकारो परिसदन में आयोजित समारोह में बोकारो कबड्डी संघ के महासचिव गोपाल ठाकुर व अन्य ने 50 हजार रुपये का चेक देकर सागर को सम्मानित किया.

    बता दें कि हाल ही में ईरान के ऊरमिया में आयोजित हुए कबड्डी मुकाबले में भारत को गोल्ड मेडल जीता कर सागर ने बोकारो को गौरवान्वित किया है. सागर ने भारतीय जूनियर कबड्डी टीम में बतौर ऑलराउंडर प्रतिनिधित्व किया और जीत दिलाई.

    टीम ने ईरान में जीता था स्वर्ण पदक

    सम्मान समारोह में सागर ने बताया कि उन्हें इतनी खुशी कभी नहीं हुई क्योंकि अपने देश के लिए गोल्ड मेडल लाने की खुशी को बयां नहीं किया जा सकते. इसके साथ अपनी टीम के कोच और गुरु को धन्यवाद करना चाहूंगा. बोकारो कबड्डी संघ के महासचिव गोपाल ठाकुर ने सरकार अपील करते हुए कहा कि खेल नीति के तहत खिलाड़ियों को सरकार प्रोत्साहित करें और लाभ प्रदान करें.

    19 वर्षीय सागर कुमार इससे पूर्व 2022 प्रो कबड्डी के मुकाबले में पटना पायरेट की टीम से अपना डेब्यू मैच में और गेम चेंजर अवार्ड भी हासिल किया है. वहीं रोहतक में आयोजित 2020 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में सागर ने स्वर्ण पदक जीता था.

    सागर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरदार पटेल स्कूल से की है. जहां उन्होंने कबड्डी खेल में अपने स्कूल को बहुत बार रिप्रेजेंट किया है. घर में कबड्डी का माहौल होने के कारण उन्हें बचपन से ही कबड्डी खेलने का जुनून था.

    पिता रह चुके हैं कबड्डी खिलाड़ी

    सागर ने अपने शुरुआती ट्रेनिंग वर्ष 2015 में सेक्टर 8 के फील्ड से की जहां उन्होंने अपने पिता से कबड्डी का गुर सिखा और लगातार ट्रेनिंग और एक्सरसाइज के बदौलत अपने खेल को निखरते गए. सागर के पिता विपिन सिंह पूर्व कबड्डी खिलाड़ी रह चुके हैं. वहीं उनकी माता कंचन देवी गृहिणी हैं. सागर के बड़े भाई सौरभ कुमार भी कबड्डी खिलाड़ी रह चुके हैं.

    बता दें कि जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप 26 फरवरी से 5 मार्च के बीच ईरान के ऊरमिया में आयोजित किया गया था. जिसमें भारत ने फाइनल मुकाबले में ईरान को 41-33 से पटकनी दी. जूनियर वर्ल्ड कबड्डी चैंपियनशिप के मुकाबले में विश्व के 16 देशों ने भाग लिया था. जिसमें भारत की कबड्डी टीम विश्व चैंपियन बनी.

    Tags: Bokaro news, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें