रिपोर्ट – मृत्युंजय कुमार
बोकारो. वर्चस्व के नाम पर सियासी पार्टी के अतिक्रमण का एक अजीब मामला सामने आया है. बोकारो के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने जहां पार्टी कार्यालय खोला है, वह उनकी नहीं है. उन पर आरोप है कि पार्टी दफ्तर के नाम पर बोकारो स्टील के अधिकारियों के लिए सेक्टर-1 में बनी कॉलोनी में क्वार्टर नंबर C 41 का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया गया. यही नहीं, खुद गुप्ता ने इस बात को माना है और तो और साफ शब्दों में कह दिया है कि यह क्वार्टर अब वह खाली करने वाले नहीं हैं.
असल में कब्जा किए हुए कार्यालय में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गुप्ता ने बैठक की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने माना कि क्वार्टर बोकारो स्टील प्लांट का है. यह बहुत दिनों से बंद था इसलिए इसमें पार्टी का कार्यालय खोल दिया गया. गुप्ता ने कहा बीएसएल को कहा था कि यह क्वार्टर कांग्रेस कार्यालय के नाम आवंटित किया जाए पर नहीं किया. चास एसडीएम, पार्टी की प्रदेश इकाई व मौजूदा राज्य सरकार के मंत्रियों को संज्ञान में लेते हुए यहां पार्टी कार्यालय खोला गया है. उन्होंने इसे खाली न करने की बात करते हुए कहा यह बीएसएल को नसीहत है और कंपनी अब इसे कांग्रेस कार्यालय के नाम आवंटित कर दे.
इधर, इस मामले को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने बताया यह पूरी तरह से गलत है. कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है. कुछ नेता इस तरह की हरकत कर कांग्रेस को बदनाम कर रहे हैं. बोकारो स्टील के हॉट स्ट्रीट मिल में जनरल मैनेजर के तौर पर तैनात मनोज कुमार को यह आवास आवंटित किया गया था, जिसमें मेंटेनेंस का काम चल रहा था. क्वार्टर में उनका सामान भी रखा हुआ था. उन्होंने कहा कि क्वार्टर वापस लेकर रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Encroachment, Property dispute