दलालों ने 4.5 लाख में नवजात को बेच दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार
बोकारो. चतरा के शरद अस्पताल से गायब नवजात आज बोकारो से बरामद हुआ है. उसे जन्म के चंद घंटे के बाद ही अस्पताल की सहिया के ने 4.5 लाख रुपये में बेच दिया था. हजारीबाग के दंपति वीरेंद्र कुमार और रीना देवी ने 4.5 लाख रुपये देकर बच्चे को गोद लिया था. मामले में तीन दलाल व सहिया ने 4.5 लाख रुपये खाए हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चतरा से सहिया और एक दलाल को गिरफ्तार किया था. उन्हीं की निशानदेही पर बोकारो से बच्चा सहित उसे गोद लेने वाले दंपति और एक दलाल को हिरासत में लिया गया है. ये जानकारियां पुलिस ने दीं.
दरअसल, चतरा के सदर थाना क्षेत्र के दीभा महल की रहनेवाली आशा देवी ने सदर अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया. जन्म के कुछ ही देर बार अस्पताल की एक सहिया ने उसे गोद लेकर घुमाने के बहाने ले गई और बेच दिया. पूछे जाने पर ऊलजुलूल बातें करने लगी. आशा देवी ने पुलिस से मामले की शिकायत की.
जिसके बाद चतरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त सहिया व एक दलाल को पकड़ा. फिर उनकी निशानदाही पर बोकारो से एक अन्य दलाल व गोद लेने वाले दंपति को हिरासत में लिया गया है. चतरा पुलिस बोकारो से हिरासत में लिए गए दंपति व दलाल के साथ-साथ गायब नवजात को अपने साथ चतरा ले गई है. वहां उन लोगों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले में ज्यादा बताने से परहेज कर रही है.
.
Tags: Bokaro news, Child recovered, Crime News