होम /न्यूज /झारखंड /Bokaro News: नवरात्रि, छठ और रमजान के चलते फलों की डिमांड बढ़ी, कीमतों में 40% तक उछाल

Bokaro News: नवरात्रि, छठ और रमजान के चलते फलों की डिमांड बढ़ी, कीमतों में 40% तक उछाल

X
फलों

फलों की खरीदारी करते लोग.

फल विक्रेता मनजीत ने को बताया कि फलों की कीमतें होलसेल मार्केट पर निर्भर करती हैं. पर्व का सीजन है. चैती नवरात्रि चल रह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – कैलाश कुमार

बोकारो. इस बार नवरात्रि और रमजान लगभग एक साथ पड़ रहे हैं. मंगलवार से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, रमजाम शुक्रवार से शुरू होने वाला है. ऐसे में त्योहारों को देखते हुए फलों की मांग बढ़ गई है. इसका असर दामों पर दिख रहा है. बोकारो में फलों के दामों में 20 से 40 फीसदी का उछाल आया है.

हफ्ते भर पहले सेब 130 रुपए प्रति किलो बिक रहे थे. अभी इसकी कीमत 160-180 रुपए हो गई है. 80 रुपए किलो बिकने वाला संतरा 100 रुपए किलो बिक रहा है. अनार 90-120 रुपए प्रति किलो से उछलकर 160-180 रुपए हो गया है. अमरूद 100 रुपये किलो बिक रहे हैं. 30-40 रुपए दर्जन वाले केले 60-70 रुपए बिक रहा है. पपीता 30 रुपए प्रति किलो से 50 रुपए हो गया है. खजूर 500 ग्राम के पैकेट की कीमत 300 रुपए से 350 रुपए हो गई है.

फलों की डिमांड बढ़ी

बोकारो के सेक्टर 5 हटिया के फल विक्रेता मनजीत ने बताया कि फलों की कीमत होलसेल मार्केट पर निर्भर करता है. पर्व का सीजन है. चैती नवरात्रि चल रहा है. छठ पर्व भी होने वाला है. साथ ही रमजान भी शुरू होने जा रहा है. डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है. बाजार में सप्लाई बहुत ही कम है, इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी आई है.

आम लोगों का बजट गड़बड़ा रहा

बाजार में फल खरीदने आए ग्राहक आरएस मेहरा ने बताया कि फलों के दाम में अमूमन पूजा के वक्त तेजी आती है. लेकिन इस बार फल की कीमतों में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, ग्राहक मोहम्मद मोहिउद्दीन ने बताया कि फल का बाजार काफी महंगा है. आम लोगों का बजट गड़बड़ा रहा है.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें