रिपोर्ट- मृत्युंजय कुमार
बोकारो. झारखंड के बोकारो में भीषण सड़क हादसा (Bokaro Road Accidetn) हुआ है. इस हादसे में पिकनिक से लौट रहे चार दोस्तों की जहां दर्दनाक मौत हो गई (Four Death In Jharkhand) है वहीं कुछ लोग जख्मी भी हैं. घटना पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 लुकैया शगुन पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात हुई जब पारसनाथ से पिकनिक मना कर लौट रहे युवकों से भरे दो ऑटो को ट्रेलर (ट्रक) ने घर के पास ही रौंद डाला. इस घटना में चार युवकों की मौत हो गई.
हादसे के घायलों का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल और रांची के रिम्स में कराया जा रहा है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रामगढ़-बोकारो मुख्य मार्ग को जाम कर रखा है. जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकाह हुए दोनों ऑटो में 15 युवक सवार थे जिसमें चार की मौत हो गई जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए सभी युवक पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत लुकैया के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार युवकों के घर के पास ही हादसा हुआ है. हादसे के बाद ट्रेलर मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक सभी युवा पिकनिक मनाने के बाद अपने घर के पास उतर रहे थे, इसी दौरान रामगढ़ की ओर से आ रहे अनियंत्रित टेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रेलर ऑटो को 300 मीटर घसीटते हुए ले गया जिसमें ऑटो में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान एहसान अंसारी, हैदर अंसारी और रवि कुमार के रूप में की गई है, जबकि एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई.
आनन-फानन में सभी लोगों इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल भेजा गया जबकि कुछ युवकों को रांची रिम्स रेफर किया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को रात से ही जाम कर रखा है. प्रशासन जाम को खुलवाने के प्रयास में है लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Road accident