होम /न्यूज /झारखंड /Jharkhand: भारतीय रेलवे ने 21 ट्रेनों को किया रद्द, बोकारो से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित, देखें लिस्ट

Jharkhand: भारतीय रेलवे ने 21 ट्रेनों को किया रद्द, बोकारो से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित, देखें लिस्ट

Bokar News: यह गाड़ी वापसी में 30 नवंबर को नहीं चलेगी.

Bokar News: यह गाड़ी वापसी में 30 नवंबर को नहीं चलेगी.

Bokaro Train News: आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने बताया कि अंडाल रेलवे स्टेशन पर चल रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्टः कैलाश कुमार

बोकारो. आसनसोल रेल मंडल के अंडाल रेलवे स्टेशन पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 21 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है. इसका असर बोकारो स्टेशन से होकर चलने वाली दो जोड़ी गाड़ियों पर भी हुआ है. बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 26 से 28 नवंबर तक रद्द रहेगी. यह ट्रेन वापसी में 27 से 29 नवंबर तक नहीं चलेगी. वहीं, कामाख्या-रांची एक्सप्रेस 29 नवंबर को कैंसिल रहेगी. यह गाड़ी वापसी में 30 नवंबर को नहीं चलेगी.

आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने बताया कि अंडाल रेलवे स्टेशन पर चल रहे नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 21 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में टिकट आरक्षित कराए हैं, उन्हें उनका पूरा पैसा रीफंड कर दिया जाएगा.

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
-गाड़ी सं. 15662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस – 29.11.2022 को रद्द रहेगी.
-गाड़ी सं. 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस – 30.11.2022 को रद्द रहेगी.
-गाड़ी सं. 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस – 26.11.2022 से 28.11.2022 तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी सं. 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस – 27.11.2022 से 29.11.2022 तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी सं. 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस- 26.11.2022 को रद्द रहेगी.
-गाड़ी सं. 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस – 27.11.2022 को रद्द रहेगी
-गाड़ी सं. 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस – 25.11.2022 से 28.11.2022 तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी सं. 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस – 26.11.2022 से 29.11.2022 तक रद्द रहेगी.
-गाड़ी सं. 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस- 26.11.2022 को रद्द रहेगी.
-गाड़ी सं. 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस – 26.11.2022 से 28.11.2022 तक रद्द.
-गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस – 27.11.2022 से 29.11.2022 तक रद्द.
-गाड़ी सं. 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस – 26.11.2022 को रद्द.
-गाड़ी सं. 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस – 27.11.2022 को रद्द.
-गाड़ी सं. 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस – 28.11.2022 को रद्द.
-गाड़ी सं. 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस – 29.11.2022 को रद्द.
-गाड़ी सं. 15234 दरभंगा़-कोलकाता एक्सप्रेस – 27.11.2022 को रद्द.
-गाड़ी सं. 15233 कोलकाता-दरभंगा़ एक्सप्रेस – 28.11.2022 को रद्द.
-गाड़ी सं. 13157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर तिरहुत एक्सप्रेस – 29.11.2022 को रद्द.
-गाड़ी सं. 13158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता तिरहुत एक्सप्रेस – 30.11.2022 को रद्द.
-गाड़ी सं. 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस – 30.11.2022 को रद्द.
-गाड़ी सं. 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस – 29.11.2022 को रद्द.

Tags: Bokaro news, Indian Railways, Irctc, Jharkhand news, Train cancellation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें