भारतीय रेलवे ने दो ट्रेनें रद्द कर दी हैं.
रिपोर्ट – प्रसून
बोकारो. यदि आप जगन्नाथ पुरी की यात्रा प्लान कर रखा है और ट्रेन में टिकट भी ले लिया है, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय रेलवे ने झारखंड से होकर जगन्नाथ पुरी की यात्रा कराने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है. फिलहाल इन ट्रेनों में टिकट बुक करा चुके लोगों को वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में सोचना होगा.
दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे के रानीताल स्टेशन पर एनआई कार्य होना है. इस कारण रेलवे ने आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस और पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस को एक-एक दिन के लिए रद्द करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों में जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म है, रेलवे के द्वारा उन्हें पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. हालांकि यात्रा करने के लिए उन्हें वैकल्पिक उपाय करने होंगे.
इस दिन रद्द रहेंगी ट्रेनें
>>गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेसः आनंद विहार से खुलकर गोमो स्टेशन पर रुकते हुए पुरी जाने वाली यह ट्रेन 6 मार्च को नहीं चलाई जाएगी.
>>गाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेसः पुरी से खुलकर टाटानगर, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, गोमो स्टेशनों पर रुकते हुए आनंद विहार तक जाने वाली यह ट्रेन 7 मार्च को रद्द रहेगी.
.
Tags: Bokaro news, Indian Railways, Train Cancelled