होम /न्यूज /झारखंड /Inspiring Story: बोकारो की निधि कर रहीं झारखंड, बिहार और बंगाल को रोशन, जानिए कैसे

Inspiring Story: बोकारो की निधि कर रहीं झारखंड, बिहार और बंगाल को रोशन, जानिए कैसे

X
वर्कशॉप

वर्कशॉप पर एलईडी बनाती महिलाएं

Independent Woman: निधि की कंपनी में इनडोर, आउटडोर और डेकोरेटिव एलईडी लाइट तैयार की जाती हैं. निधि ने कई महिलाओं को रोज ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : कैलाश कुमार

बोकारो. बोकारो चास की निधि कुमारी महिला सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता की बेहतरीन मिसाल हैं. वे एक सफल उद्यमी हैं. निधि एलईडी के नाम से वे अपने कारोबार का संचालन कर रही हैं. वे अपनी कंपनी के एलइडी लाइट से बोकारो के साथ-साथ झारखंड, बिहार व बंगाल को रोशन कर रही हैं.

निधि की कंपनी में इनडोर, आउटडोर और डेकोरेटिव एलईडी लाइट तैयार की जाती हैं. निधि ने कई महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा है. इनके वर्कशॉप पर फिलहाल 8 महिलाएं काम कर रही हैं. जिन्हें इन्होंने खुद ट्रेनिंग दी है. आज ये महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर घर की आर्थिक स्थिति में सहयोग कर रही हैं. साथ ही दूसरी महिलाओं को भी ट्रेनिंग दे रही हैं.

निधि मूलरूप से चास की रहनेवाली हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी न करके खुद का स्टार्टअप शुरू करने का निर्णय किया और खुद का एलईडी बनाना शुरू किया. शुरू में वे खुद एलईडी बनाकर चास के बाजारों में डोर टु डोर मार्केटिंग करती थीं. उन्होंने बहुत संघर्ष और प्रोडक्ट की क्वॉलिटी की बदौलत बाजार में जगह बनाई. निधि को भारत सरकार द्वारा स्किल इंडिया के तहत पुरस्कृत भी किया जा चुका है.

निधि के वर्कशॉप में काम कर रहीं संगीता ने बताया कि यहीं उन्होंने काम सीखा है. आज हुनरमंद हो पाई हैं. यहां से होनेवाली कमाई से वे अपने घर में आर्थिक सहायता कर पा रही हैं.

निधि ने न्यूज18 लोकल को बताया कि वह झारखंड के हर घर में एक निधि एलईडी बल्ब जगमगाता देखना चाहती हैं. भविष्य में एलईडी के सेमीकंडक्टर्स और पार्ट्स यहां बनाने की योजना है ताकि उन्हें आयात पर निर्भर न रहना पड़े. साथ ही रांची जिले में एक और वर्कशॉप खोलने वाली है, जहां और भी महिलाओं को साथ जोड़ा जाएगा.

निधि का फोकस डीसी बल्ब बनाने को लेकर है. क्योंकि झारखंड में बिजली कटौती की समस्या बहुत होती है. ऐसे में अगर अच्छी क्वॉलिटी का डीसी बैटरी बल्ब हो तो 2 से 3 घंटे की बिजली कटौती के बाद भी घर रोशन रह सकता है.

निधि ने युवाओं और महिला एंटरप्रेन्योर को संदेश देते हुए कहा कि खुद पर विश्वास रखें और निरंतर काम करते रहें. हर किसी में एक न एक गुण जरूर होता है. जिसके सहारे उसे सफलता आसानी से मिल सकती है. जरूरत है उसे पहचान कर आगे बढ़ने की.

Tags: Bokaro news, Inspiring story, Women Empowerment

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें