होम /न्यूज /झारखंड /Bokaro News : बोकारो में यहां चल रहा झारखंड क्राफ्ट मेला, खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन और खानपान की भी व्यवस्था

Bokaro News : बोकारो में यहां चल रहा झारखंड क्राफ्ट मेला, खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन और खानपान की भी व्यवस्था

X
झारखंड

झारखंड क्राफ्ट मेला की तस्वीरें

झारखंड क्राफ्ट मेला के आयोजक अरुण कुमार ने बताया कि बोकारो का सबसे प्रचलित झारखंड क्राफ्ट मेले का आयोजन 26 मार्च से शुर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – कैलाश कुमार

बोकारो. बोकारो के सेक्टर 4 मारुति सुजुकी शोरूम के समीप झारखंड क्राफ्ट मेला का आयोजन चल रहा है. जहां 60 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. मेले में खास खादी भंडार में खादी के कुर्ते और खादी कपड़ों की खूब बिक्री हो रही है और इसके साथ राजस्थानी अचार और भदोही के कारपेट के साथ जूट बैग और ऑल इन वन स्टॉल मेले के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.

झारखंड क्राफ्ट मेले में खादी भंडार लोगों को खूब लुभा रहे हैं. और जहां खादी से बने खास कुर्ता, बंडी और कपड़े मौजूद है. खादी भंडार के दुकानदार अरविंद ने बताया कि उनके पास 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक का सामान उपलब्ध है. जहां खास कुर्ता और खादी के कपड़े, खादी के शर्ट आसानी से मिल जाएंगे. वहीं सफेद खादी शर्ट का भी चलन बढ़ा है.

मेले में आपको महिलाओं के श्रृंगार से जुड़े स्टॉल्स के साथ राजस्थानी आचार के स्टॉल देखने को मिलेगा. जहां विभिन्न वैरायटी के आचार उपलब्ध हैं. इसके साथ आप को बच्चों के झूले, लेडीज स्पेशल, कपड़े की दुकान देखेंगे.

अलग-अलग तरह के लगे स्टाल

इसके साथ ही मेले में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र ऑल इन वन स्टॉल है. जहां आपको हरेक सामान मात्र 20 रुपये में मिलेगा. यहां बच्चों के खिलौने से लेकर किचन की सामग्री तक और विभिन्न आइटम उपलब्ध हैं. इस स्टॉल पर खरीदारी करने वालों की सबसे अधिक भीड़ देखने को मिलेगी.

जहां बाजार भाव से कम कीमतों पर सामान उपलब्ध है. ऑल इन वन स्टॉल के दुकानदार ने बातचीत में बताया कि यह सारा माल सीधे दिल्ली की फैक्ट्री लाते हैं. इसलिए उन्हें फैक्ट्री के होलसेल दामों में सामान मिल जाते हैं. जिन्हें सस्ते दामों पर बेचते हैं.

वहीं पर्यावरण प्रेमियों के लिए खास मेले में 350 रुपए में जूट बैग के स्टॉल लगाए गए हैं. जिसे आप इस्तेमाल कर प्लास्टिक फ्री इको फ्रेंडली वातावरण बनाने में मदद कर सकते हैं. इसके अलावा मेले के अंदर ही आपको खाने के लिए कुल्फी, पॉपकॉर्न और चाट के स्टॉल मिलेंगे.

26 मार्च से शुरू हुआ था मेला

झारखंड क्राफ्ट मेला के आयोजक अरुण कुमार ने बताया कि बोकारो का सबसे प्रचलित झारखंड क्राफ्ट मेले का आयोजन 26 मार्च से शुरू हुआ है. जोकि 11 अप्रैल तक चलेगा. मेले यहां रोजाना शाम 3:00 बजे से रात के 9:30 बजे तक चल रहा है. झारखंड क्राफ्ट मेला में बोकारोवासी के लिए सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मेले में बच्चों के खेलकूद की भी सुविधा है.

झारखंड क्राफ्ट मेला घूमने आए सुधाकर कुमार ने बताया कि मेले में आ कर बहुत अच्छा लगा. खासकर यहां हरेक माल 20 रुपये वाले स्टॉल पर काम की चीजें बहुत ही कम दामों पर मिल रही हैं. इसके अलावा मनोरंजन और खानपान की भी सुविधा है.

Tags: Bihar Jharkhand News, Bokaro news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें