होम /न्यूज /झारखंड /Jharkhand Weather Update: बोकारो में आज भी होगी बारिश, रांची-धनबाद समेत अन्‍य जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather Update: बोकारो में आज भी होगी बारिश, रांची-धनबाद समेत अन्‍य जिलों में ऐसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather Update: बोकारों में आज भी बारिश की संभावना है.

Jharkhand Weather Update: बोकारों में आज भी बारिश की संभावना है.

Jharkhand Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बोकारो में आज आसमान में काले बाद छाए ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – कैलाश कुमार

    बोकारो. झारखंड के बोकारो के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों लगातार बारिश हो रही है. यही नहीं, आसमान में अभी भी काले बादल पसरे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही मध्य गति की हवाएं चल रही हैं. वहीं, मौसम में बदलाव के बाद तापमान में 5 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

    मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, आज बोकारो में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही दिनभर काले बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना 70 फीसदी से अधिक है. इसके साथ ही बोकारो के कई प्रखंडों में थोड़ी बहुत गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है.

    बोकारो समेत यहां होगी बारिश
    मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड के बोकारो समेत कई अन्‍य जिलों में बारिश की संभावना है. बोकारो, रांची, धनबाद, गढ़वा, हजारीबाग सहित अन्य जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था. इसके साथ मौसम विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. विभाग ने लोगों से मौसम बिगड़ने पर पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे रहने से मना किया है. वहीं, किसानों को भी खेत पर जाने से मना किया गया है. इसके साथ पशुओं को भी बांधकर रखने को कहा गया है.

    बेमौसम बारिश बनी परेशानी
    बता दें कि बेमौसम बरसात के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अचानक शुरू होने वाली रिमझिम बरसात लोगों को भिगो रही है. इससे ठंड और सर्दी जुकाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है. तापमान में आई तेज गिरावट के कारण लोगों ने अपने स्वेटर और कंबल दोबारा निकालने शुरू कर दिए हैं.

    Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Weather Alert, Weather department, Weather forecast

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें