रिपोर्ट- मृत्युंजय कुमार
बोकारो. 34 वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआई की अलग-अलग टीम ने रांची और बिहार में कई जगहों पर छापेमारी की है. इसी कड़ी में बोकारो स्टील सिटी में धनबाद सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. सीबीआई ने झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के पूर्व सचिव सह बोकारो ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के सेक्टर – 8 स्थित आवास पर कागजातों को खंगाला. लगभग 8 घंटे की इस छापेमारी के बाद सीबीआई की टीम वापस लौट गई.
खबर मिल रही है कि सीबीआई की एक टीम विपिन कुमार सिंह के पटना जिला स्थित उनके पैतृक आवास में भी छापेमारी की है. सीबीआई ने मीडिया को किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया. इस बीच विपिन कुमार सिंह के भाई ने मीडिया को बताया, सीबीआई ने खेल से संबंधित कुछ कागजात जब्त किए हैं. इसके अलावा उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं है. उन्होंने बताया उनके भाई विपिन कुमार सिंह गांव में हैं.
बता दें कि 34वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आयोजन हेतु मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के निर्माण और खेल सामग्रियों की खरीद में घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है. इस सिलसिले में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की के रांची आवास पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है. जहां छापेमारी में कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम घर के लोगों से पूछताछ भी की है. लगभग 4 घंटे तक चली छापेमारी में सीबीआई ने कई अहम दस्तावेजों को जब्त किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bokaro news, CBI Raid, Jharkhand news