की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रेल सूचना प्रणाली केंद्र ( सीआरआईएस) ने मोबाइल आधारित एप्लीकेशन यूटीएस एप विकसित किया है. इस
के जरिए 4 जुलाई से आद्रा मंडल के यात्री अपने मोबाइल से टिकट की बुकिंग कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि अब यात्रियों को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है.
ने कहा कि 5 किमी के दायरे में स्टेशन के अंदर के भाग को छोड़कर यह एप काम करेगा. इस एप के जरिए यात्रीगण
भी ले सकेंगे. यात्रियों को अपने स्मार्ट फोन पर इस एप को डाउनलोड करने की जरूरत है.
साथ ही उन्होंने कहा कि बोकारो के प्लेटफॉर्म नंबर 3 का भी विस्तारीकरण किया जाएगा ताकि मालगाड़ी के अलावा अन्य सवारी गाड़ियां भी आ जा सकें. इससे रेल यात्रियों का समय बचेगा और रेलवे के काम में भी तेजी आएगी. रेलवे के कर्मचारियों को सारी सुविधाएं दिए जाने की बात भी डीआरएम ने कही. डीआरएम ने स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल के अलावा अन्य जगहों पर वसूली करने वालों पर कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 27, 2018, 16:43 IST