मृत्युंजय कुमार
बोकारो. बोकारो में लोहा एक बार फिर लोहा चोर सक्रिय हो गए हैं. उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने बोकारो के आरपीएफ पोस्ट के पास रखे रेलवे के लोहे के भारी भरकम 6 पोल चोरी कर लिए. चोरी के इस माल को उन्होंने गाड़ी में लोड कर बालीडीह के औद्योगिक क्षेत्र में बेच दिया. हालांकि रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) को वक्त पर इसकी सूचना मिल गई और पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर छहो पोल बरामद कर लिए. चोरी की यह वारदात सोमवार देर रात 2 बजे की बताई जा रही है.
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त, बोकारो अवध नारायण ने बताया चुराए गए पोल बालीडीह क्षेत्र के सिद्धिश्री इस्पात उद्योग में बेचे गए थे. इन पोलों को यहां गला दिया जाता. लेकिन चोरी की सूचना मिलने पर आरपीएफ बोकारो के प्रभारी राजकुमार साव ने तत्काल टीम गठित कर छापेमारी करते हुए सिद्धिश्री इस्पात उद्योग से छहो पोल बरामद कर लिए. इस मामले में सिद्धिश्री इस्पात उद्योग के मैनेजर शशिभूषण राय, मेल्टर विनोद दास और क्रेन ऑपरेटर रामप्रवेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इस मामले में चोरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
रात 2 बजे हुई चोरी की वारदात
इस वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि बीती रात 2:00 बजे के करीब 8 से 10 की संख्या में आए चोरों ने आरपीएफ पोस्ट के पास अपनी माल ढोने वाली गाड़ी खड़ी की और वहां रखे लोहे के भारी भरकम 6 पोल गाड़ी में लोड कर ले गए. ये चोर वहां पड़े बाकी पोल भी कंधे पर उठाकर गाड़ी में लोड कर रहे थे, लेकिन ड्यूटी से लौट रहे रेलवे गार्ड की नजर इन चोरों पर पड़ गई. जब तक रेलवे गार्ड चोरी की इस वारदात की जानकारी आरपीएफ को देता, चोर 6 पोल लेकर भाग गए.
पोल जब्त, 3 गिरफ्तार
इस मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ के बोकारो प्रभारी राजकुमार साव ने तत्काल टीम गठित की और छापामारी कर छहो पोल बरामद कर लिए. पुलिस जब सिद्धिश्री इस्पात उद्योग में पहुंची थी, तब इन पोलों को गलाने की तैयारी की जा चुकी थी. पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ बोकारो के सहायक सुरक्षा आयुक्त अवध नारायण में बताया कि मामले में कंपनी के 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा और इस चोरी के मामले में जो भी लोग लिप्त हैं सभी की गिरफ्तारी भी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accused arrested, Bokaro news, Indian railway
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट
कौन हैं पलोमा? सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बॉलीवुड में करने जा रही हैं डेब्यू- देखें PICS
विलुप्त होती गौरैया को बचाने के लिए दिल्ली में बना पहला 'गौरैया ग्राम', देखें खूबसूरत तस्वीरें