गंभीर हालत होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया शमशाद.
रिपोर्ट – मृत्युंजय कुमार
बोकारो. चंदनकियारी थाने पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पर गंभीर आरोप लगा है कि उन्होंने एक छात्र शमशाद अंसारी को बुलाकर बेहरमी से मारपीट की. उसे घायल अवस्था में सीएचसी पहुंचाया गया. गंभीर हालत को देखते डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के परिजनों ने पुलिस के आलाधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. दूसरी तरफ, शमशाद के परिजनों के आरोपों से उल्टी कहानी बताते हुए पुलिस मारपीट किए जाने से साफ इनकार कर रही है.
जानकारी के अनुसार चंदनकियारी पुरुलिया रोड निवासी शमशाद की बाइक वाहन जांच के दौरान जब्त कर ली गई थी. बाइक देने के नाम पर उसे थाना बुलाया गया और उसके साथ मारपीट की गई. शमशाद के पिता ने बताया कि मंगलवार को शमशाद अपने दोस्त शमसुद्दीन और रेहान अंसारी के साथ कॉलेज से लौट रहा था. इस दौरान बाइक चेकिंग के दौरान तीनों को पुलिस ने रोका और कागजात की मांग की. इसी दौरान एक पुलिस वाले ने अभद्र भाषा में शमशाद से गाली गलौज की. वह इसका विरोध करते हुए मौके से भाग गया. पुलिस ने बाइक जब्त की.
बुधवार को दो युवक बाइक छुड़ाने थाने गए तो थाना प्रभारी ने शमशाद को बुलाने की बात कही. जब शमशाद थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने उसे बगल के कमरे में ले जाकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. शमशाद ने बताया इस दौरान उसके गले का ताबीज थाना प्रभारी ने तोड़ कर फेंक दिया.
इधर, थाना प्रभारी ने किसी भी तरह की मारपीट से इनकार किया है. चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने एक उम्रदराज पुलिस अधिकारी के साथ गाली गलौज की थी. उसके बाद मौके से फरार हो गया था. पिता लालू अंसारी बाइक छुड़ाने के लिए थाने आए थे. तभी तीनों छात्रों को थाने बुलाने को कहा गया था. जब शमशाद से गाली गलौज किए जाने की बात पूछी गई तो उसने स्वीकार भी किया. उसने लिखित आवेदन देकर गलती स्वीकार की और घर चला गया. इस बीच मारपीट की बात है, तो इसकी जांच की जाएगी.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand Police