बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच-23 स्थित चोरा बस्ती के पास तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो सहोदर भाइयों समेत तीन युवकों की
हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची
ने गांव वालों व पंचायत के मुखिया की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेज दिया है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय ठाकुर प्रसाद सिंह, 18 वर्षीय आशीष कुमार और 21 वर्षीय अश्विनी कुमार के रूप में की गई है. आशीष और अश्विनी सगे भाई थे.
बताया जा रहा है कि आशीष दसवीं क्लास का छात्र था और उसका बड़ा भाई अश्विनी पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा का कोर्स कर रहा था. वहीं तीसरा मृतक ठाकुर प्रसाद सिंह एक महिला होमगार्ड जवान का बेटा बताया जा रहा है. घटना के बाबत आशीष के मामा का कहना है कि शुक्रवार को दोनों भाई अपने दोस्त के साथ घूमने की बात कह कर निकले थे. उसके बाद से ही तीनों लापता बताए जा रहे थे. तीनों की खोजबीन रात से परिजन कर रहे थे. परिजनों को यह सूचना मिली थी कि तीनों चास के अमृत पार्क घूमने के लिए गए हैं.
मामा अपने अन्य लोगों के साथ सुबह से ही तीनों की खोजबीन में लगा हुआ था. इसी खोजबीन के दौरान उन्हें अमृत पार्क के पास एक तालाब में तीन युवकों के शव होने की जानकारी मिली. वह तुरंत ही तालाब के पास गए और पड़े कपड़ों को देखकर उनकी पहचान की. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ऐसा हुआ होगा कि तीनों नहाने के लिए इस गहरे तालाब में उतरे होंगे. फिर डूब रहे एक को बचाने के क्रम में तीनों इस तालाब में एक-एक कर डूब गए होंगे. अब पुलिस इस पूरे बिंदु पर जांच कर रही है कि क्या इनकी मौत नहाने के दौरान डूबने से हुई है या फिर ये किसी हादसे के शिकार हो गए हैं. तीनों युवक सेक्टर टू के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 01, 2019, 14:16 IST