रिपोर्ट- मृत्युंजय कुमार
बोकारो. देश की सुरक्षा में लगे बीएसएफ जवान का परिवार गांव के दबंगों से असुरक्षित है. देश की सुरक्षा में अपनी योगदान देने वाले बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगजोरी गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान प्रमोद कुमार आज अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर असहाय महसूस कर रहे हैं. प्रमोद कुमार का आरोप है कि गांगजारी में अवस्थित उनकी पुश्तैनी जमीन पर गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा हड़पने की कोशिश की जा रही है. जिसके चलते उनके घरवालों को दबंगों द्वारा डराया-धमकाया भी जा रहा है. दबंगों द्वारा मारपीट कर झूठे केस में फसाया जा रहा है.
बीएसएफ जवान ने बताया कि बसंत कुमार महतो, समीर कुमार महतो, गिरिधारी महतो, प्रदीप महतो, अरविंद कुमार महतो, देव कुमार तथा गोपाल महतो यह सभी उनके गांव के ही रहने वाले दबंग किस्म के लोग हैं. इनकी दबंगई से पूरा गांव परेशान है. जवान के मुताबिक इन्हीं दबंगों के द्वारा उनके घरवालों के साथ भी मारपीट की गई. जिसकी शिकायत जरीडीह थाने में की गई. दूसरे पक्ष ने भी आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस के द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बतौर जवान उनकी जिस जमीन पर दबंग कब्जा करना चाह रहे हैं, कोर्ट से उस जमीन के सिलसिले में उन्हें दो-दो बार डिग्री मिल चुका है. इसके बावजूद जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश हो रही है.
पीड़ित जवान प्रमोद कुमार बीएसएफ में कॉन्स्टेबल हैं और ग्वालियर में पोस्टेड हैं. उन्होंने दबंगों से प्रताड़ित अन्य ग्रामीणों के साथ प्रेस वार्ता बुलाकर न्याय की गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों ने केंद्रीय विद्यालय के लिए दी गई 17 एकड़ जमीन को ईट भट्टा के लिए कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में दबंगों का साथ पूर्व मुखिया दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bokaro news, Jharkhand news