पुलिस काफी गंभीर है इसी को लेकर आज एसपी आवास के एक भाग में साईबर थाना का शुभारंभ कोयलाचंल डीआईजी प्रभात कुमार ने फीता काटकर किया.साथ ही बेरमो अनुमंडल और चास अनुमंडल में बने महिला थाना का ऑन लाईन शुभारंभ भी किया गया. बोकारो पुलिस महिलाओ को एक तोहफा देने का प्रयास किया है ताकि अब दूर दराज से यहां महिलाओ को अपनी शिकायते या फरियाद को लेकर बोकारो महिला थाना नहीं आना पड़ेगा और आराम से ही वहीं पर मामला का समाधान या फिर केस दर्ज करने की सुविधा होगी.
इससे पूर्व जिले में एक ही महिला थाना होने के कारण महिलाओ के साथ छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी लेकिन अब बोकारो पुलिस ने इस समास्या का समाधान कर महिलाओ व छात्राओ को एक तोहफा देने का काम किया है.वहीं जिले में बढ़ते साईबर अपराध को लेकर भी बोकारो पुलिस काफी गंभीर है.
कार्यक्रम के शुभारंभ को लेकर एसपी कार्तिक एस, सीआरपीएफ के कमाडैंट अखिलेश कुमार, जैप फोर के समादेष्टा नौशाद आलम, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी, विभिन्न राजनीति दल में शामिल रहे. महिला नेत्री, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य और गणमान्य लोग भी शामिल हुए. कोयलाचंल डीआईजी प्रभात कुमार ने भी माना कि इस तरह के कार्य से सबको फायदा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 02, 2018, 22:07 IST