होम /न्यूज /झारखंड /Valentine Week : अगर आपको भी अपने पार्टनर को देना है टेडी बियर, तो यहां से करें आकर्षक और सस्ते में खरीदारी

Valentine Week : अगर आपको भी अपने पार्टनर को देना है टेडी बियर, तो यहां से करें आकर्षक और सस्ते में खरीदारी

बोकारो के सेक्टर 2 मोड़ के पास उत्तर प्रदेश के सुनील सालों से सॉफ्ट टॉयज की दुकान चला रहे हैं. जहां वैलेंटाइन के अवसर प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – कैलाश कुमार

बोकारो. फरवरी के महीना का इंतजार युवा जोड़े को बड़ी ही दिलचस्पी के साथ करते है. वेलेंटाइन वीक के दौरान विश्व भर में 10 फरवरी को टेडी डे सेलिब्रेट किया जाता है. जहां युवा वैलेंटाइन हफ्ते को यादगार बनाने के युवा हफ्ते भर पहले तैयारियों मे जुट जाते हैं. ऐसे में अपनी प्रेमी प्रेमिका के लिए एक अच्छे से गिफ्ट का चुनाव करना बेहद मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में बोकारो के सेक्टर 2 मोड़ के पास उत्तर प्रदेश के सुनील सालों से यहां सॉफ्ट टॉयज की दुकान चलाते हैं. जहां वैलेंटाइन के अवसर पर उनके यहां टेडी बियर्स की 100 से अधिक वैरायटी उपलब्ध है. सुनील के पास सॉफ्ट टॉयज में टेडी बीयर्स जानवरों में बिल्ली, शेर, कुत्ता, पांडा, चिंपैंजी और इत्यादि जानवरों के सॉफ्टवेयर उपलब्ध है. वही कार्टून कैरेक्टर्स में पोकीमॉन मे पिकाचू, पु, डोरा जैसे अन्य सॉफ्ट टॉयज उपलब्ध है.

वैलेंटाइन को लेकर खास गिफ्ट में 50 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक गिफ्ट आइटम उपलब्ध हैं. 50 रुपये में प्रेमी जोड़ों को खास हॉट वाल तकिया मिलेगा. वही 100 रुपये में मिनी टेडी बियर गुलाब के साथ मिलेगा. वहीं 200 से 800 रुपये तक अलग-अलग साइजेस के और डिजाइंस के के टेडी बेयर मिल जाएंगे. 900 से 1500 तक बड़े 5 फीट से बड़े टेडी मिल जाएंगे. आमतौर पर प्रेमी जोड़ों में हॉट वाले टेडी बेयर की डिमांड अधिक होती है जिस पर आई लव यू लिखा रहता है.

दिल्ली से आते है सॉफ्ट टॉयज

न्यूज़18 लोकल से बातचीत में सॉफ्ट टॉयज के दुकानदार सुनील ने बताया कि \”यह सॉफ्ट टॉयज दिल्ली से आते है और हम यहां बेचते हैं\”. आमतौर पर टेडी बेयर की सेल फरवरी और वैलेंटाइन के मौके पर अधिक होती है. वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है और यहां पिछले 5 सालों से दुकान चला रहे हैं.

सुनील दुकान रोजाना सुबह 8:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक दुकान का संचालन करते हैं और यह काम एकमात्र जरिया है उनकी रोजी-रोटी का जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें