होम /न्यूज /झारखंड /Bokaro Video: रोज डे पर भिड़ीं दो सहेलियां, मारपीट के बाद गाली-गलौज भी, शांत कराने में फ्रेंड्स के छूटे पसीने

Bokaro Video: रोज डे पर भिड़ीं दो सहेलियां, मारपीट के बाद गाली-गलौज भी, शांत कराने में फ्रेंड्स के छूटे पसीने

Viral Video : न्यूज़ 18 इस वायरल वीडियो में मारपीट व अभद्र भाषा के प्रयोग का प्रचार/समर्थन या पुष्टि नहीं करता है. नोकझ ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – मृत्युंजय कुमार

    बोकारो. वैलेंटाइन डे वीक के पहले दिन यानी रोज डे पर दो सहेलियों के बीच विवाद बढ़ते बढ़ते बखेड़ा हो गया. कहा सुनी से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान एक दूसरे के बाल खींचकर दोनों लप्पड़-थप्पड़ करने लगी. मारपीट के दौरान गंदी-गंदी गालियां भी दोनों ने एक दूसरे को दीं. इस हंगामे को देखकर मौके पर लोग जमा होते गए और भीड़ में से किसी ने इस पूरे घटनाक्रम को वीडियो में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    दो लड़कियों को मारपीट करते देख जमा हुई भीड़ ने अपने-अपने मोबाइल में पूरी घटना को कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 1 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो बोकारो के सिटी पार्क का बताया जा रहा है. मारपीट के दौरान वहां मौजूद दो अन्य सहेलियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग करने कोशिश की, लेकिन लड़ रही युवतियां इस कदर आक्रोशित थीं कि मारपीट रुकने में काफी देर और अन्य सहेलियों की मशक्कत करनी पड़ी. फिर गाली गलौज के बाद एक लड़की ने तो मारने के लिए ईंट तक उठा ली.

    भीड़ कह रही थी ‘मत लड़ो वीडियो बन रहा है’

    वीडियो में सुना जा सकता है कि वहां मौजूद लोग दोनों को मारपीट नहीं करने की सलाह दे रहे थे. साथ ही आगाह कर रहे थे कि वीडियो बनाया जा रहा है, यह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा. लड़ाई मत करो. अपने-अपने घर जाओ. काफी मशक्कत के बाद दोनों को समझा-बुझाकर घर भेजा गया. हालांकि विवाद के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है.

    Tags: Bokaro news, Viral video

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें