महिला के शव के साथ पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद
मृत्युंजय कुमार
बोकारो. बोकारो के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केपुन्नू पंचायत के कुसुमडीह बगलता जंगल में जंगली हाथियों ने 55 वर्षीय एक महिला को कुचलकर मार डाला. जबकि 35 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहे है कि दोनों जंगल में महुआ चुनने गए थे. उसी दौरान हाथियों ने अपनी चपेट में ले लिया.
मृतिका की पहचान सरैयाडीह निवासी सिमती देवी के रूप में हुई है. वहीं, विनोद करमाली बुरी तरह घायल हुआ है. घायल को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है.
वन विभाग से सुरक्षा की मांग
घटना की सूचना के बाद राज्य समन्वय समिति के सदस्य व गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मुआवजा की पहल की. जिसके बाद विभाग की ओर से तत्काल मृतिका के पति को 25 हजार रुपये दिए गए. वहीं, शेष 3.75 लाख रुपये प्रक्रिया के बाद भुगतान कराने का आश्वासन दिया गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि विभाग जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!