होम /न्यूज /झारखंड /कुदरत का करिश्मा: बोकारो में महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म

कुदरत का करिश्मा: बोकारो में महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म

X
अस्पताल

अस्पताल में प्रियंका अपने तीनों बच्चों के साथ

Bokaro News: प्रसव के बाद के स्वास्थ्य जांच के लिए नवजात शिशुओं का वजन मापा गया. जिसमें लड़के का वजन 2 किलो. वहीं दोनों ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट- कैलाश कुमार

    बोकारो. झारखंड के बोकारो में 31 वर्षीय प्रियंका कुमारी ने मुस्कान अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं. सफलतापूर्वक प्रसव के बाद मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. जिससे डॉक्टर और परिजनो में काफी खुशी का माहौल है.

    Woman gave birth three child

    महिला और उसके तीनों बच्चे स्वस्थ हैं

    बोकारो के मुस्कान अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट मनोज श्रीवास्तव ने न्यूज़18 लोकल को बताया कि इस कठिन और चुनौतीपूर्ण केस के लिए सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट उषा सिंह का सहयोग किया और ऑपरेशन करके तीनों बच्चों का प्रसव कराया गया. इस ऑपरेशन में डॉ मुंशी और डॉ रविंदर ने प्रमुख सहभागिता निभाई. मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं.

    प्रसव के बाद के स्वास्थ्य जांच के लिए नवजात शिशुओं का वजन मापा गया. जिसमें लड़के का वजन 2 किलो. वहीं दोनों लड़कियों का वजन 1 किलो 800 ग्राम और 1 किलो 700 ग्राम है. जन्म के पश्चात शिशुओं के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. जहां उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की गई और उनका ध्यान रखा गया.

    प्रियंका मुख्य रूप से धनबाद के झरिया के मानबाद की रहती वाली है. जहां उनके पति विवेक शाह व्यवसाय करते हैं. चिकित्सा जांच के दौरान उन्हें पता चला कि उनके पेट में तीन बच्चे हैं. जिससे वह बहुत चिंतित थी. क्योंकि धनबाद और अन्य जगह पर उन्हें अस्पताल में दाखिला लेने पर मना कर दिया गया था. ऐसे में परिजनों से सलाह मशवरा के बाद बोकारो के मुस्कान हॉस्पिटल में उन्होंने अपना इलाज करवाया और सफलतापूर्वक बच्चों को जन्म दिया.

    वहीं प्रियंका ने बताया कि मां बनना से बड़ी खुशी की बात और कोई दूसरी नहीं है. तीनों बच्चों को स्वस्थ देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. वही प्रियंका की मां गुलाबी देवी ने घर में एक साथ तीन मेहमान आए हैं. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. सभी आशीर्वाद दे रहे हैं.

    Tags: Bokaro news, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें