रिपोर्ट- कैलाश कुमार
बोकारो. झारखंड के बोकारो में 31 वर्षीय प्रियंका कुमारी ने मुस्कान अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. जिसमें एक लड़का और दो लड़कियां हैं. सफलतापूर्वक प्रसव के बाद मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. जिससे डॉक्टर और परिजनो में काफी खुशी का माहौल है.
बोकारो के मुस्कान अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट मनोज श्रीवास्तव ने न्यूज़18 लोकल को बताया कि इस कठिन और चुनौतीपूर्ण केस के लिए सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट उषा सिंह का सहयोग किया और ऑपरेशन करके तीनों बच्चों का प्रसव कराया गया. इस ऑपरेशन में डॉ मुंशी और डॉ रविंदर ने प्रमुख सहभागिता निभाई. मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं.
प्रसव के बाद के स्वास्थ्य जांच के लिए नवजात शिशुओं का वजन मापा गया. जिसमें लड़के का वजन 2 किलो. वहीं दोनों लड़कियों का वजन 1 किलो 800 ग्राम और 1 किलो 700 ग्राम है. जन्म के पश्चात शिशुओं के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. जहां उनके स्वास्थ्य की लगातार मॉनिटरिंग की गई और उनका ध्यान रखा गया.
प्रियंका मुख्य रूप से धनबाद के झरिया के मानबाद की रहती वाली है. जहां उनके पति विवेक शाह व्यवसाय करते हैं. चिकित्सा जांच के दौरान उन्हें पता चला कि उनके पेट में तीन बच्चे हैं. जिससे वह बहुत चिंतित थी. क्योंकि धनबाद और अन्य जगह पर उन्हें अस्पताल में दाखिला लेने पर मना कर दिया गया था. ऐसे में परिजनों से सलाह मशवरा के बाद बोकारो के मुस्कान हॉस्पिटल में उन्होंने अपना इलाज करवाया और सफलतापूर्वक बच्चों को जन्म दिया.
वहीं प्रियंका ने बताया कि मां बनना से बड़ी खुशी की बात और कोई दूसरी नहीं है. तीनों बच्चों को स्वस्थ देखकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. वही प्रियंका की मां गुलाबी देवी ने घर में एक साथ तीन मेहमान आए हैं. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. सभी आशीर्वाद दे रहे हैं.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news
बुढ़ापे में शादी कर ट्रोल्स के निशाने पर आए आशीष विद्यार्थी, तो दिया करारा जवाब- बोले- 'तो क्या ऐसे ही मर जाएं'
अतीक-अशराफ और संजीव जीवा के हत्यारों की एक सी है कहानी, जानें वो 5 बातें जो दोनों शूटआउट केस में हू-ब-हू
बला की खूबसूरत है लड़की, फिर भी लोग उड़ाते हैं मज़ाक, कोई गाय तो कोई कह देता था जिराफ!