होम /न्यूज /झारखंड /Indian Railway News : जसीडीह से जाने वाली पूर्वा और जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत 28 ट्रेनें रद्द, यहां देखें डिटेल्स

Indian Railway News : जसीडीह से जाने वाली पूर्वा और जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत 28 ट्रेनें रद्द, यहां देखें डिटेल्स

जसीडीह रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली 28 ट्रेनें रद्द

जसीडीह रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली 28 ट्रेनें रद्द

आसनसोल रेलमंडल के वर्धमान स्टेशन पर पावर ब्लॉक का कार्य होना है. इस वजह से 4 फ़रवरी से 10 फ़रवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – परमजीत कुमार

देवघर. जसीडीह रेलवे स्टेशन संथाल प्रगना का प्रवेश द्वार माना जाता है. रोजाना हजारों यात्री जसीडीह स्टेशन से अपनी यात्रा तय करते हैं. यदि आप आने वाले कुछ दिनों में जसीडीह रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है.

दरअसल, आसनसोल रेलमंडल के वर्धमान स्टेशन पर पावर ब्लॉक का कार्य होना है. इस वजह से 4 फरवरी से 10 फरवरी तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. जसीडीह रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 28ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

जसीडीह स्टेशन से गुजरने वाली यह ट्रेनें रद्द:

  • रक्सौल से 04.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली से 04.02.2023को प्रस्थान करने वाली 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
  • हावड़ा से 09.02.2023को प्रस्थान करने वाली 13031 हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस
  • जयनगर से 04.02.2023 एवं 10.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13032 जयनगर-हावड़ा एक्सप्रे
  • हावड़ा से 04.02.2023 से 08.02.2023 तक प्रस्थान करने वाली 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस
  • मोकामा से 05.02.2023 से 09.02.2023 तक प्रस्थान करने वाली 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
  • हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली से 10.02.2023को प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस
  • हावड़ा से 09.02.2023को प्रस्थान करने वाली 12023 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  •  पटना से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
  • रक्सौल से 10.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस
  • हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
  • अमृतसर से 11.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल
  • हावड़ा से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस
  • राजेंद्रनगर टर्मिनल से 08.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12352 राजेंद्रनगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस
  • कोलकाता से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस
  • नांगल डैम से 04.02.2023एवं 11.02.2023को प्रस्थान करने वाली 12326 नांगल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस
  • कोलकाता से 09.02.2023को प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
  • जम्मूतवी से 11.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस
  • सियालदह से 04.02.2023 एवं 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
  • बलिया से 05.02.2023एवं 10.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस
  • कोलकाता से 04.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस
  • जयनगर से 05.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस।
  • कोलकाता से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस
  • गोरखपुर से 08.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस
  • कोलकाता से 09.02.2023 को प्रस्थान करने वाली 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस
  • पटना से 10-02-2023को प्रस्थान करने वाली 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस

Tags: Deoghar news, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें