होम /न्यूज /झारखंड /Train Alert: जसीडीह स्टेशन से होकर चलने वाली 5 ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल, 1 अप्रैल से ये है टाइमिंग

Train Alert: जसीडीह स्टेशन से होकर चलने वाली 5 ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल, 1 अप्रैल से ये है टाइमिंग

5 ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल

5 ट्रेनों को किया गया रीशेड्यूल

गौरखपुर केंट-छपरा ग्रामीण सेक्शन के छपरा-गोल्डनगंज स्टेशन के बीच एक अप्रैल को सबवे का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते जसीड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – परमजीत कुमार
देवघर. जसीडीह से होकर चलने वाली बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस व हटिया-गौरखपुर मौर्य एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेन का टाइम बदल दिया गया है. दरअसल गौरखपुर केंट-छपरा ग्रामीण सेक्शन के छपरा-गोल्डनगंज स्टेशन के बीच एक अप्रैल को सबवे का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते जसीडीह स्टेशन की ओर आने वाली पांच ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है.

गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस एक अप्रैल को बलिया से 4 घंटा 10 मिनट के लिए रीशेड्यूल किया गया है. वहीं गाड़ी संख्या 15027 हटिया-गौरखपुर एक्सप्रेस 3 घंटे, गाड़ी संख्या 15028 गौरखपुर-हटिया एक्सप्रेस को 6 घंटा 1 मिनट, गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटा नगर एक्सप्रेस को 2 घंटा 30 मिनट, गाड़ी संख्या13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट और गाड़ी संख्या 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को 1 घंटा 30 मिनट रीशेड्यूल किया गया.

रीशेड्यूल के बाद क्या रहेगा जसीडीह में समय 

  • गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस का समय जसीडीह स्टेशन में रात 07 बजकर 17 मिनट पर है. रीशेड्यूल होने के बाद यह ट्रेन रात के 11 बजकर 27 मिनट में आएगी.
  • गाड़ी संख्या 15027 हटिया-गौरखपुर एक्सप्रेस का समय जसीडीह स्टेशन में 2 बजे हैं. रीशेड्यूल के बाद यह ट्रेन सुबह 5 बजे आएगी.
  • गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस का समय जसीडीह स्टेशन में रात 10 बजकर 52 मिनट है. रीशेड्यूल के बाद यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन सुबह के 4 बजकर 53 मिनट पर आएगी.
  • गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस का समय जसीडीह स्टेशन में रात 11.30 बजे है. रीशेड्यूल होने के बाद यह ट्रेन रात 2 बजे आएगी.
  • गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा-काठगोदान एक्सप्रेस का समय जसीडीह स्टेशन में रात 3 बजे है. रीशेड्यूल के बाद यह ट्रेन 4 बजकर 30 मिनट पर आएगी.

Tags: Indian railway, Train

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें