होम /न्यूज /झारखंड /Good News: पटना व रांची के बाद अब देवघर से बेंगलुरु के लिए भी उड़ान, जानें कबसे होगी शुरू

Good News: पटना व रांची के बाद अब देवघर से बेंगलुरु के लिए भी उड़ान, जानें कबसे होगी शुरू

देवघर से बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा

देवघर से बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा

देवघर एयरपोर्ट से 26 मार्च से पटना व 27 मार्च से रांची के लिए हवाई सेवा शुरू हुई है. अप्रैल से बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइ ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट  – परमजीत कुमार

    देवघर. देवघरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, देवघर से जल्द ही बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट उड़ान भरेगी. देवघर एयरपोर्ट से उड़ान सेवा को लगातार विस्तार दिया जा रहा है. यहां से सबसे पहले कोलकाता के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत की गई थी. उसके बाद देवघर एयरपोर्ट को दिल्ली से भी जोड़ा गया. अब रांची व पटना से हवाई सेवा की शुरुआत हुई है. सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार देवघर से बेंगलुरु के लिए स्लॉट फाइनल है. डीजीसीए से भी सहमति प्रदान कर दी गई है. जल्द ही आधिकारिक घोषणा के साथ उड़ान शुरू कर दी जाएगी.

    बेंगलुरु सेवा से क्या होगा फायदा:

    देवघर व आसपास के जिलों के हज़ारों लोग बेगलुरु में पढ़ाई या रोजगार के सिलसिले में रहते हैं. ट्रेन से जाने मे डेढ़ से 2 दिनों का वक़्त लगता है. ऐसे में लोगों का चार दिन आने व जाने में ही निकल जाया करता है. कामकाजी लोगों को हफ्ता या 10 की छुट्टी मिल पाती है. जिनमें काफी समय घर आने-जाने में ही खप जाता है. ऐसे में फ्लाइट सेवा शुरू होने से लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है. लोगों को इसका लंबे समय से इंतजार भी है.

    देवघर से कोलकाता की दो फ्लाइट

    बता दें कि पटना से देवघर आने वाली फ्लाइट कोलकाता भी जाया करेगी. इधर देवघर व कोलकाता के बीच पुरानी फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर चलती रहेगी. अब देश के कोई भी एयरपोर्ट से श्रद्धालु वाया कोलकाता सुबह देवघर एयरपोर्ट उतर सकते हैं. एक दिन में बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कर शाम को वापस कोलकाता जा सकते हैं.

    Tags: Deoghar news, New Flight

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें