उर्स स्पेशल ट्रैन का परिचालन
रिपोर्ट- परमजीत कुमार
देवघर. रेलवे ने अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आसनसोल-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते हावड़ा से दौराई(अजमेर) तथा वापसी में दौराई(अजमेर) से आसनसोल तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 26 जनवरी 2023 को दिन के 1 बजे खुलकर अगली रात 08.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03022 अजमेर-आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 जनवरी 2023 को दौराई से रात के 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
जानें स्टॉपेज
हावड़ा-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन बंडेल, वर्तमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दीनदयाल, उपाध्याय, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, बांदीकुई, जयपुर एवं मदार स्टेशन पर रुकेगी. वहीं, वापसी में यह स्पेशल ट्रैन ये सभी स्टेशन पर रुकते हुए हावड़ा के बजाय आसनसोल तक जायेगी.
जसीडीह स्टेशन में क्या रहेगा समय
जसीडीह जंक्शन संथाल परगना का प्रवेश द्वार कहा जाता है. भारी संख्या में श्रद्धालु इस ट्रेन से अजमेर शरीफ जा सकते हैं. ट्रेन समय सारणी की बात करें तो यह ट्रेन जसीडीह में भी रुकेगी. हावड़ा से दिन के 1:30 खुलेगी और जसीडीह जंक्शन शाम के 06:30 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी मे ट्रैन संख्या 03022 दिन के 00:15 खुल कर अगले दिन सुबह 04:00 बजे जसीडीह पहुंचेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, स्लीपर क्लास के 6, अनारक्षित क्लास के 3 और एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajmer dargah, Deoghar news, Special Train