रिपोर्ट-मनीष दुबे
देवघर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देवघर आने वाले हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर देवघर में विशेष रूप से तैयारी की जा रही है. पीएम मोदी अपने देवघर दौरे के दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे और साथ ही देवघर बाबाधाम मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. ऐसे में अब पीएम मोदी के देवघर आगमन पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के विस्तार और प्रांगण के विकास की भी चर्चा होने लगी है.
इस बारे में सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर आने वाले हैं. पीएम के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए तमाम कार्य किए जा रहे हैं. सारठ विधायक रणधीर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर दौरे के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद सभी के द्वारा हम सभी लोगों द्वारा यह प्रस्ताव रखा जाएगा कि काशी की तर्ज पर देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर का भी विस्तार और विकास किया जा सके जिससे बैद्यनाथ धाम मंदिर और भी सुंदर और आकर्षक दिखेगा.
करीब 45 मिनट तक बाबा मंदिर में रुकेंगे पीएम मोदी
देवघर दौरे के दौरान पीएम मोदी सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन के बाद पीएम बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचेंगे. यहां करीब 45 मिनट तक रुकने के बाद पीएम मोदी देवघर कॉलेज मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे और यहीं से लोगों को संबोधित करेंगे. देवघर दौरे के दौरान एम्स के 200 बेड का ऑनलाइन उद्घाटन भी करेंगे. रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए वह 25000 समर्थकों के साथ देवघर पहुंचेंगे. एक अनुमान के अनुसार अपने देवघर दौरे के दौरान पीएम मोदी लाखों लोगों को संबोधित करेंगे.
पीएम के आगमन को लेकर विशेष तैयारी
बता दें, देवघर में प्रधानमंत्री का 12 जुलाई को आगमन संभावित है जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार बैठक भी की जा रही है. वहीं इस दौरान आज जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक बुलाई गई. इस बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र के द्वारा लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, PM Modi
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें