होम /न्यूज /झारखंड /Union Budget 2023: देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानिए किन 5 राशि के जातकों पर होगी धनवर्षा

Union Budget 2023: देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानिए किन 5 राशि के जातकों पर होगी धनवर्षा

विश्व प्रसिद्ध देवघर का बैद्यनाथ मंदिर

विश्व प्रसिद्ध देवघर का बैद्यनाथ मंदिर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में इस बजट को पेश किया. पेश किये गये बजट से कई लोगों को फायदा ...अधिक पढ़ें

    परमजीत कुमार

    देवघर. वर्ष 2023 का बजट आज यानी एक फरवरी को पेश किया जा चुका है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में इस बजट को पेश किया. पेश किये गये बजट से कई लोगों को फायदा और कई लोगों को झटका लगा है. झारखंड के देवघर के प्रसिद्ध बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि 2023 का आम बजट पांच राशियों के जातकों के लिए काफी शुभ होने वाला है. इनमें कन्या, मकर, सिंह, मेष, वृषभ राशि शामिल हैं.

    कन्या राशि

    कन्या राशि के जातकों के लिए यह बजट काफी अच्छा साबित होने वाला है. समय सम्मानवर्धक रहेगा. आप ऐशो-आराम की वस्तुएं खरीदेंगे. आपकी प्रोन्नति (प्रमोशन) हो सकती है. यह बजट शानदार उपलब्धियां देने वाला रहेगा. बृहस्पति की वर्षारंभ में आपकी राशि पर दृष्टि व्यापार में सुधार लाएगी. कन्या भाग्य की कृपा से चहुंओर बेहतर प्रदर्शन बनाए रखेंगे. समय उत्तरोत्तर सुधार पर बना रहेगा.

    मेष राशि

    मेष राशि वालों के लिए यह बजट फायदेमंद रहने वाला है. मेहनत और लगन से व्यापार संवार पाएंगे. तर्कशीलता एवं तथ्यात्मक व्यवहार भी व्यापार में मदद करेगी. सबसे बनाकर चलें. सेवा कार्यों में गति बनी रहेगी. कामकाज में लोभ प्रलोभन से बचेंगे. नीति नियमों में सजग रहेंगे. श्रमशील व विनम्र रहेंगे. पेशेवरता और अनुशासन बढ़ाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. बजट से व्यापार में आगे बढ़ेंगे.

    सिंह राशि

    सिंह राशि वालों के लिए व्यापार करना शुभ होगा. खास कर इंपोर्ट-एक्सपोर्ट संबंधी बिजनेस में निवेश करना फायदेमंद रहेगा. युवाओं को रोजगार के लिए नये मौके मिलेंगे जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा. मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने मे ज्यादा ध्यान दें. पदोन्नति का योग है.

    मकर राशि

    मकर राशि वालों के लिए यह बजट अनुकूल रहने वाला है. आर्थिक मामलों में धन आगमन के शुभ संयोग बन रहे हैं और व्यापारिक प्रोजेक्ट को लेकर अच्छे परिणाम आएंगे. आपके व्यापार का विस्तार होगा. कम्युनिकेशन और मीडिया से जुड़े जातकों को अच्छे मौके मिलेंगे. नौकरी करने वाले जातकों की कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं.

    वृषभ राशि

    वर्ष 2023 का बजट अपनी पहली तिमाही में शिक्षा और व्यापार जगत से जुड़े वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ परिणाम आएंगे. आपको लंबी यात्राओं का सुख प्राप्त होगा. इससे आपके व्यापार के योग प्रबल होंगे और आप आर्थिक रूप से मजबूती हासिल करने में सफल होंगे.

    Tags: Budget, Deoghar news, Jharkhand news, Zodiac Signs

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें