देवघर पुलिस की रेड के बाद जब्त बाइक व ट्रैक्टर थाने में में रखे हैं.
रिपोर्ट – मनीष दुबे
देवघर. झारखंड के प्रमुख शहर देवघर में अवैध कोयले की ढुलाई के मामले में मोटरसाइकिलों समेत आधा दर्जन से ज्यादा वाहन ज़ब्त किए. यही नहीं, चितरा थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई में मौके से ढाई हजार किलोग्राम कोयला बरामद किया गया. असल में देवघर में कोयले व बालू की तस्करी लगातार जारी है. पुलिस तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन गोरख धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के रात्रि गश्ती दल ने छापेमारी कर कोयले की ढुलाई करने वालों पर दबिश दी तो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
दूसर तरफ, पुलिस ने नदी से अवैध खनन कर बालू की तस्करी करने वालों पर भी छापामार कार्रवाई की. यहां से दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. हालांकि यहां भी तस्कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे. दोनों ट्रैक्टरों के चालक मौके से फरार हो गए और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं सकी. पुलिस सभी जब्त वाहनों को थाने ले गई.
चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती के दौरान छापामारी कर कोयला तस्करी में उपयोग हो रही 6 बाइकों को जब्त किया गया है. मौके से 25 क्विंटल कोयला भी बरामद हुआ. वहीं, बालू की तस्करी कर रहे दो ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि मौके से कोयला व बालू तस्कर फरार हो गए. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deoghar news, Jharkhand Police