होम /न्यूज /झारखंड /Deoghar Cyber Crime: ट्रेन में खोया मोबाइल तो खाते से गायब हो गए 2.5 लाख, आरोपी भाई-बहन चढ़े पुलिस के हत्थे

Deoghar Cyber Crime: ट्रेन में खोया मोबाइल तो खाते से गायब हो गए 2.5 लाख, आरोपी भाई-बहन चढ़े पुलिस के हत्थे

साइबर क्राइम में गिरफ्तार भाई-बहन के बारे में जानकारी देती पुलिस

साइबर क्राइम में गिरफ्तार भाई-बहन के बारे में जानकारी देती पुलिस

Deoghar Cyber Crime: खुशबू कुमारी के बैंक ऑफ बड़ौदा टेल्को जमशेदपुर स्थित खाता में ठगी के रुपए को मंगाया गया था. वहीं उ ...अधिक पढ़ें

    मनीष दुबे
    देवघर. देवघर में साइबर अपराधी इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं. लगातार लोगों के खाते से पैसे का ठगी कर रहे हैं. वहीं देवघर साइबर थाना ने गुप्त सूचना पर निजी खाता में साइबर ठगी का रुपये मंगवाने वाले दो भाई-बहन को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए आरोपियों का नाम खुशबू कुमारी और राकेश चौधरी है. ये पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) के बिरसानगर गोविंदपुर टेल्को का रहने वाला हैं. देवघर पुलिस ने इन्हे पूर्वी सिंहभूम पुलिस की मदद से घर से गिरफ्तार किया है.

    खुशबू कुमारी के बैंक ऑफ बड़ौदा टेल्को जमशेदपुर स्थित खाता में ठगी के रुपए को मंगाया गया था. वहीं राकेश कुमार चौधरी के मोबाइल नंबर के माध्यम से खुशबू कुमारी के खाते से ठगी का रुपये निकाला गया था. मामले को लेकर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि जसीडीह के एक युवक का यात्रा करने के क्रम में मोबाइल खो गया था. उसके बाद उसके खाते से ढाई लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई थी.

    ठगी के खिलाफ साइबर सेल का अभियान
    सुमित प्रसाद ने बताया कि अवैध रूप से निकासी किए गए पैसे खुशबू कुमारी के खाते में गए थे. खाता में रुपया आते ही उसकी निकासी कर ली गई थी. पीड़ित युवक के आवेदन पर अनुसंधान किया तो इसकी पूरी जानकारी मिली. गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से दो मोबाइल और दो सिम कार्ड भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि देवघर साइबर सेल लगातार साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चला रहा है.

    Tags: Crime News, Deoghar news, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें